सादर नमस्कार
सभी शिक्षक साथियों को मानव सम्पदा पोर्टल पर लिए गए अवकाश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराना है कि जिन्होंने 17 और 18 सितम्बर 2021 का आकस्मिक अवकाश लिया है या 16 सितम्बर 21 से 18 सितम्बर 21 तक आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करवा लिया है। वे सभी अपना अवकाश केंसिल या अर्ली जॉइनिंग करने का आवेदन कर दें। जिन्होंने 16 सितम्बर 2021 से दो या तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लिया है वे अर्ली जॉइनिंग करें। ऐसा करने से आपके आकस्मिक अवकाश बच जाएंगे। अन्यथा आपके आकस्मिक अवकाश पोर्टल पर अंकित होने के कारण उपभोग किये हुए माने जाएंगे। अपने आकस्मिक अवकाश बचाने हेतु ये कार्य अविलंब करे।🙏
नोट: जिनका अवकाश approve हो चुका है , वह कैंसिल नहीं कर सकते।
केवल अर्ली जॉइनिंग भेज सकते हैं।
निर्भय सिंह,
सहायक अध्यापक
बाराबंकी
0 Comments