*विशेष सूचना -*
*आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के धरने पर नये विज्ञापन को लेकर सचिव नवल किशोर का बयान 20 नवम्बर को एक मीटिंग प्रस्तावित होनी है जिसमें नये विज्ञापन के लिए पोर्टल खोलकर अधियाचन मांगा जायेगा, और सरकार के सामने चुनाव है ऐसे में चुनाव के पहले नये विज्ञापन का आना बिल्कुल तय है!*
*अतः आप लोग अपनी पढ़ाई को जारी रखिए ऐसा आश्वासन दिया है!!*
*वहीं पर LT (GIC) को लेकर नये विज्ञापन के लिए विक्की खान के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया* *जिसमें 20 नवम्बर तक विज्ञापन देने का आश्वासन दिया गया है!!*
*अतः विज्ञापन के लिए योग्य सभी मित्र एवं गुरुजन अपने आपको अधिक से अधिक मजबूत बनाये जिससे कि चयन होने पर मन पसंद विद्यालय मिल सके!!*
*धन्यवाद*
*सूचनार्थ*
*छोटू पाण्डेय*
*9453187618*
0 Comments