उन्नाव, पाटन: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले नौ बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) के खिलाफ उपजिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए उनका एक दिन का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।
तहसील बीघापुर क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सात नवंबर को विशेष तारीख निर्धारित थी। कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर बीएलओ लगाए गए थे। जिसमें बूथ प्राथमिक विद्यालय ममरेज में प्रीती कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भोगईता में सत्येंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय गौरी में नरेंद्र वर्मा, प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर प्रेमलता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय दुंद पुर प्रथम सीमा श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय भइया खेडा बंदना पाठक, प्राथमिक विद्यालय जंगल बुजुर्ग कमलेश कुमार सक्सेना, नगर पंचायत भगवंतनगर शालिनी जैन, प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरही सीमा पांडेय अपने बूथ पर अनुपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी अजीत जायसवाल ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को सात नवंबर का वेतन न आहरित किया जाए। उक्त लोगों से स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर लिया जाए।