बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ न्यायालयों में दर्ज मामलों में समय पर प्रत्यावेदन निस्तारित नहीं होने के कारण अदालत की ओर से अवमानना की कार्यवाही करने और न्यायालय के निर्णय का समय पर पालन या अपील नहीं होने पर न्यायालय की ओर से विभाग के खिलाफ आदेश पारित करने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। विभाग के खिलाफ विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के समयबद्ध निस्तारण के लिए प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने दिशानिर्देश जारी किए है।
- मंत्री बदल गए, पर पूरी नहीं हुई शिक्षकों की जांच
- प्रेरण पोर्टल पर अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने रोका एंव स्पष्टीकरण मांगा गया
- Much-awaited UPTET-2021 result on April 8
- UPTET result के बाद 70 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती की मांग
- UPTET Result 2022: हो गई आधिकारिक घोषणा, आज जारी होगी फाइनल आंसर की
- UP TET 2021: यूपी टीईटी-2021 के परीक्षार्थियों का कल खत्म होगा इंतजार, आज देख सकते हैं अंतिम आंसर की
विभाग की ओर से अवमानना प्रकरणों की समीक्षा में सामने आया है कि 60 प्रतिशत अवमानना के मामले ऐसे हैं जिनमें न्यायालय की ओर से समय सीमा में मामले के निस्तारण के आदेश के बाद भी विभाग की ओर से मामले को निस्तारित नहीं किया जाता है। जब याची की ओर से अवमानना दाखिल की जाती है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी प्रत्यावेदन के निस्तारण की आख्या प्राप्त की जाती है या अवमानना में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किया जाता है।
प्रमुख सचिव ने इसे सरासर अनुचित माना है। यह भी सामने आया है कि यदि किसी निर्णय के खिलाफ अपील करनी है तो उसकी समय सीमा बीत जाने के बाद अपील का प्रस्ताव शासन में प्रस्तुत किया जाता है। प्रमुख सचिव ने माना है कि इससे न्यायालय के समक्ष असहज स्थिति उत्पन्न होने से विभाग का पक्ष कमजोर होता है।
- UPTET Result 2021: कल आएगा यूपीटीईटी का रिजल्ट, जान लें कैसे करना है चेक
- UPTET Result 2022: कल इतने बजे जारी होगा यूपीटेट का रिजल्ट, अधिकारी ने दी ये जानकारी
- UPTET 2021 Result Will Be Announced Tomorrow, Note Official Website and Login Details Required To Check
- UPTET Result 2021: 70 हजार सीटों पर शिक्षक भर्ती की उठी मांग, योगी आदित्यनाथ को लिखा खत
- UPTET Final Answer key 2022: यूपीटेट रिजल्ट कल, आज जारी होगा फाइनल आंसर की, जानें चेक करने का तरीका
प्रमुख सचिव ने न्यायालय की ओर से मामले का निस्तारण के आदेश जारी करने के बाद समयबद्ध प्रत्यावेदन निस्तारण करने और अपील के लिए भी समय पर निर्णय लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने महाधिवक्ता की वेबसाइट पर प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने और लंबित वादों के समय पर निस्तारण के लिए महाधिवक्ता, मुख्य स्थाई अधिवक्ता और विभागीय पैरोकार से समन्वय स्थापित कर प्रतिशपथ पत्र दाखिल कर वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए है।
0 تعليقات