लखनऊ, जेएनएन। UPTET 2021 Final Answer Key: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अध्यापक बनने का लक्ष्य तय करने वालों का इंतजार अब अधिक लम्बा नहीं है। बीते वर्ष 28 नवंबर को यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर आउट होने के बाद इसी वर्ष 23 जनवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आज यानी गुरुवार को जारी होने वाली आंसर-की से अपने प्रदर्शन का आंकलन कर सकते हैं। यूपीटीईटी-2021 के परीक्षा आठ अप्रैल को जारी होंगे।
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय आज यूपीटीईटी 2021 की अंतिम आंसर-की यानी उत्तरकुंजी जारी कर देगा। बीती 23 जनवरी को परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी 25 फरवरी से आंसर की तथा रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। विधानसभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लगने के कारण उस समय ना तो आंसर की औ ना ही परिणाम घोषित किया गया था। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी 2021 का परिणाम आठ अप्रैल को घोषित होगा। उत्तर प्रदेश शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश को परिणाम को जारी करने की अनुमति दे दी है।
अंतिम उत्तर-कुंजी जारी होने के बाद यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी कल यूपीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा करेंगे। नतीजों घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर एक्टिव लिंक से अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नियामक सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को सफल घोषित करेगा, जो कि अधिसूचना के अनुसार निर्धारित न्यूनतम अंक अर्जित करते हैं।
यूपीटीईटी 2021 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 23 जनवरी को हुई थी। परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कराई गई थी। इस इम्तिहान के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया था और करीब 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इसके बाद से ही उम्मीदवार परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 31 मार्च को परिणाम जारी करने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन ने निर्देश दिया कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां लेने के बाद विषय विशेषज्ञों से उन सभी का निस्तारण कराया जा चुका है। ऐसे में सात अप्रैल को अंतिम उत्तरकुंजी को वेबसाइट pdeled.gov.in पर अपलोड की जाए। इसके बाद ही संशोधित उत्तरकुंजी के अनुसार परीक्षाफल आठ अप्रैल को जारी करें। ज्ञात हो कि पहले इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 23 फरवरी को और परिणाम की घोषणा 25 फरवरी को घोषित होना था। उस समय विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी होने की अनुमति नहीं मिली थी।
आंसर की ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड : उम्मीदवारों को लिए यूपीटईटी 2021 फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट pdeled.gov.in पर विजिट करने के बाद यूपीटीईटी सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश टीईटी की अंतिम उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करना होगा, जो कि फिर पीडीएफ फार्मेट में ओपेन होगी। इसका प्रिंट लेने के बाद अभ्यर्थी साफ्ट कापी भी सेव कर सकते हैं।