UPTET परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 8 अप्रैल को जारी होने वाला है. इस बीच राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग की है.
- शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच 17 सालों से लटकी, क्या है शिक्षकों की भर्ती का नियम
- परीक्षा ड्यूटी से कतराने वाले शिक्षक होंगे कार्यमुक्त
- TGT-PGT: चयन बोर्ड ने डीआइओएस को लौटाए समायोजन प्रस्ताव
- चयन बोर्ड की उपलब्धियों पर टीजीटी जीवविज्ञान-2011 का ‘दाग’
- UPSSSC 100 दिन में विभिन्न विभागों में 21570 पदों पर भर्ती के लिए कराएगा परीक्षा
- UPTET 2021 : कल आएगा परिणाम, आज जारी होगी संशोधित उत्तरमाला
शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े पंकज मिश्रा का इस मामले पर कहना है कि डीएलएड का प्रशिक्षण साल 2017 में प्रारंभ किया गया था. उससे पहले इसका नाम बीटीसी था. साल 2017 के बाद साल2018 और 2019 के बैच के कुल प्रशिक्षुओं को मिलाकर लगभघ 5 लाख से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण लिया लेकिन बीते 5 वर्षों में एक भी शिक्षक भर्ती का पद नहीं निकाला गया है. मुख्यमंत्री डीएलएड परिवार के बेरोजगारी को कम करने का प्रयास करें.
प्रशिक्षुओं की मांग
पंकज मिश्रा का कहना है कि बेसिक में 51,112 पद खाली पड़े हैं. इसे अगली
भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. सरकार द्वारा शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार
पर बनाई गई कमेटी के रिपोर्ट को अबतक सार्वजनिक नहीं किया है. साल 2022 के
विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 16,200 पदों पर भर्तियां निकालने की बात
कही थी जो कि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं की मांग है
कि यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने के बाद 51,112 पदों समेत
16,200 पदों को जोड़कर एक साथ 70 हजार पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती
निकाली जाए.
- माध्यमिक शिक्षा विभाग में भर्ती घोटाला, मूल अभिलेख तलब
- योगी सरकार 100 दिनों में उत्तर प्रदेश के 9.74 लाख युवाओं को देगी टैबलेट और स्मार्ट फोन
- सोनभद्र: भीषण गर्मी के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदला
- वाराणसी में भी बदला स्कूलों के संचालन का समय, जानिए अब कितने से कितने बजे तक खुलेंगे स्कूल
- चन्दौली : भीषण गर्मी और धूप के दृष्टिगत स्कूलों के समय में हुए परिवर्तन, देखें आदेश
No comments:
Post a Comment