UPTET Result 2021: 70 हजार सीटों पर शिक्षक भर्ती की उठी मांग, योगी आदित्यनाथ को लिखा खत

UPTET परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 8 अप्रैल को जारी होने वाला है. इस बीच राज्य के प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपीटीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू करने की मांग की है.

शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े पंकज मिश्रा का इस मामले पर कहना है कि डीएलएड का प्रशिक्षण साल 2017 में प्रारंभ किया गया था. उससे पहले इसका नाम बीटीसी था. साल 2017 के बाद साल2018 और 2019 के बैच के कुल प्रशिक्षुओं को मिलाकर लगभघ 5 लाख से अधिक लोगों ने प्रशिक्षण लिया लेकिन बीते 5 वर्षों में एक भी शिक्षक भर्ती का पद नहीं निकाला गया है. मुख्यमंत्री डीएलएड परिवार के बेरोजगारी को कम करने का प्रयास करें.

प्रशिक्षुओं की मांग
पंकज मिश्रा का कहना है कि बेसिक में 51,112 पद खाली पड़े हैं. इसे अगली भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. सरकार द्वारा शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर बनाई गई कमेटी के रिपोर्ट को अबतक सार्वजनिक नहीं किया है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 16,200 पदों पर भर्तियां निकालने की बात कही थी जो कि न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं की मांग है कि यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के रिजल्ट के जारी होने के बाद 51,112 पदों समेत 16,200 पदों को जोड़कर एक साथ 70 हजार पदों पर नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती निकाली जाए.

No comments:

Post a Comment