UPTET का रिजल्ट हो चुका है जारी, जाने- कितने हजार शिक्षकों के पदों में हो सकती है भर्तियां

जो यूपीटीईटी UPTET और सुपर टीईटी परीक्षा पास करते हैं। यूपीटीईटी UPTET परीक्षा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा है उत्तर प्रदेश सरकार Government द्वारा जारी होने वाली शिक्षक Teacher भर्तियों में वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो यूपीटीईटी UPTET और सुपर टीईटी परीक्षा Super tet पास करते हैं।अब जब उत्तर प्रदेश टीईटी TET परीक्षा Exam के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं ऐसे में छात्र उम्मीद लगा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में अब शिक्षक भर्ती Shikshak Bharti की जाएगी।  



कब होगी यूपी में शिक्षक भर्ती
यूपीटीईटी UPTET परीक्षा Exam के रिजल्ट Result कब जारी हो चुके हैं ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 17000 से अधिक असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन Notification जल्द ही जारी कर सकता है। यूपीटीईटी UPTET परीक्षा के रिजल्ट्स कब जारी हो चुके हैं ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 17000 से अधिक असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी कर सकता है। अगर मीडिया रिपोर्ट Media Reports की मानें तो उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में अभी सहायक टीचर के करीब 50,000 के करीब पद खाली है ऐसे में नोटिफिकेशन Notification जारी होने के समय यह भर्ती 17,000 की जगह 40,000 से 50,000 पदों पर भी हो सकती है।