कल हमारी विधिक टीम द्वारा IA को रीड करके व कुछ करेक्शन के उपरांत अपने
AOR श्री अमित पवन जी को उपलब्ध करा दिया गया हैं! जिसे आज या सोमवार तक
फाइल कर दिया जायेगा! इसमें हमने अपने समस्त डॉक्यूमेंट लगा दिए हैं व लगभग
२००० counselled कैंडिडेट्स को respondent बनाया गया हैं ! इस IA में अपने
सम्पूर्ण प्रभावी दस्तावेजों को लगा दिया गया हैं व उत्तर प्रदेश की
शैक्षिक दुर्व्यवस्था को दर्शाते हुए प्रदेश के बेरोजगारों से हुयी लूट
(लगभग ३५० करोड़) व RTE एक्ट, मूल अधिकार, न्यायालय के आदेशों की अवमानना को
दर्शा कर समस्त १०५/९७ को तत्काल नियुक्ति पत्र का सख्त आदेश देने की मांग
की गयी हैं!
साथ ही साथ हमने अपने IA में यह भी दर्शाया हैं कि इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग ५ लाख प्राथमिक शिक्षक के पद रिक्त पड़े हैं और अगले ४ साल में भी शिक्षकों की अत्यधिक कमीं आने वाली हैं जबकि इस समय उत्तर प्रदेश में सिर्फ २ लाख ७२ हजार टेट उत्तीर्ण उपलब्ध हैं! इस प्रकार २.७२ लाख नियुक्तियों का मार्ग भी हमने प्रसस्त कर दिया हैं जिसे कोर्ट संज्ञान में ले कर सर्वप्रथम १०५/९७ को नियुक्ति पत्र दिलाते हुए समस्त २.७२ लाख टेट उत्तीर्ण के नियुक्ति का आदेश भी कर देगी! हमने अपनी IA में इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाये हैं जो सरकारी अधिवक्ता को निरुत्तर करते हुए मा० दीपक मिश्र जी के सामने भी गंभीर धर्म संकट उत्पन्न कर देंगे, अब या तो मा० दीपक मिश्र जी अपने आखों के सामने अगले ५ साल तक शिक्षकों के अभाव में नौनिहालों की शिक्षा व RTE एक्ट/ मूल अधिकारों का हनन होता देखते रहे अथवा टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति का आदेश करें क्योकि नेक्स्ट इयर हमारा टेट सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो रहा हैं!
मित्रों हमारी टीम ने समस्त टीम की प्रतिनिधियों, जिलाप्रतिनिधियों इत्यादि की मीटिंग २२ फरवरी को प्रगति मैदान, दिल्ली में रखी हैं जिसमें आप सभी के विचार सादर आमंत्रित हैं!
काव्य शर्मा जी से कहना चाहूँगा कि आप भी हमारा सहयोग करें क्योकि आप अजय ठाकुर की चक्कर में पड़ कर अपने केस से सम्बन्ध न रखने वाले वर्ष 2004 के जनहित याचिका पर कंटेम्प्ट कर आये जो अब रद्दी की टोकरी में जा चूका हैं ! अत: अब आप हमारे IA का सहयोग करें जिससे आपकों और बेरोजगारों को नियुक्ति प्राप्त हो सके!
सुल्तान अहमद जी भी अभी तक कोई IA ड्राफ्ट नही कर पाए हैं अतः उनसे भी अनुरोध हैं कि आप बेरोजगारों के हितों को देखते हुए साथ आये और कुछ समय के लिए अपने जिद्द अवम अहं को त्याग दे!
राहुल पाण्डेय जी से भी हमारा अनुरोध हैं हमारे साथ आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाए!
आप सभी नेतागण भी IA के माध्यम से ही कोर्ट में एंट्री करोगे ! अब जबकि हमारी IA अपने सभी अचूक दस्तावेजों के साथ 25 फरवरी को कोर्ट में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और लक्ष्य भी सबका एक हैं (अर्थात सर्वप्रथम १०५/९७ तत्पश्चात २.७२ लाख नियुक्ति ) तो फिर सिर्फ नेतागीरी चमकाने के लिए आप सब अलग अलग क्यों भाग रहे हो ! आप सब दिल्ली आओ हमारे दस्तावेज एवम IA देखों फिर हमारा सहयोग करें!
इसके साथ ही में उत्तर प्रदेश के समस्त बेरोजगारों से अनुरोध करूँगा कि मा० न्यायालय द्वारा उपलब्ध कराए गये अवसर का लाभ उठाने और अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए स्वयं आगे आये और हमे अपना सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करे! धन्यवाद
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
साथ ही साथ हमने अपने IA में यह भी दर्शाया हैं कि इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग ५ लाख प्राथमिक शिक्षक के पद रिक्त पड़े हैं और अगले ४ साल में भी शिक्षकों की अत्यधिक कमीं आने वाली हैं जबकि इस समय उत्तर प्रदेश में सिर्फ २ लाख ७२ हजार टेट उत्तीर्ण उपलब्ध हैं! इस प्रकार २.७२ लाख नियुक्तियों का मार्ग भी हमने प्रसस्त कर दिया हैं जिसे कोर्ट संज्ञान में ले कर सर्वप्रथम १०५/९७ को नियुक्ति पत्र दिलाते हुए समस्त २.७२ लाख टेट उत्तीर्ण के नियुक्ति का आदेश भी कर देगी! हमने अपनी IA में इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज लगाये हैं जो सरकारी अधिवक्ता को निरुत्तर करते हुए मा० दीपक मिश्र जी के सामने भी गंभीर धर्म संकट उत्पन्न कर देंगे, अब या तो मा० दीपक मिश्र जी अपने आखों के सामने अगले ५ साल तक शिक्षकों के अभाव में नौनिहालों की शिक्षा व RTE एक्ट/ मूल अधिकारों का हनन होता देखते रहे अथवा टेट-२०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति का आदेश करें क्योकि नेक्स्ट इयर हमारा टेट सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो रहा हैं!
मित्रों हमारी टीम ने समस्त टीम की प्रतिनिधियों, जिलाप्रतिनिधियों इत्यादि की मीटिंग २२ फरवरी को प्रगति मैदान, दिल्ली में रखी हैं जिसमें आप सभी के विचार सादर आमंत्रित हैं!
काव्य शर्मा जी से कहना चाहूँगा कि आप भी हमारा सहयोग करें क्योकि आप अजय ठाकुर की चक्कर में पड़ कर अपने केस से सम्बन्ध न रखने वाले वर्ष 2004 के जनहित याचिका पर कंटेम्प्ट कर आये जो अब रद्दी की टोकरी में जा चूका हैं ! अत: अब आप हमारे IA का सहयोग करें जिससे आपकों और बेरोजगारों को नियुक्ति प्राप्त हो सके!
सुल्तान अहमद जी भी अभी तक कोई IA ड्राफ्ट नही कर पाए हैं अतः उनसे भी अनुरोध हैं कि आप बेरोजगारों के हितों को देखते हुए साथ आये और कुछ समय के लिए अपने जिद्द अवम अहं को त्याग दे!
राहुल पाण्डेय जी से भी हमारा अनुरोध हैं हमारे साथ आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाए!
आप सभी नेतागण भी IA के माध्यम से ही कोर्ट में एंट्री करोगे ! अब जबकि हमारी IA अपने सभी अचूक दस्तावेजों के साथ 25 फरवरी को कोर्ट में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और लक्ष्य भी सबका एक हैं (अर्थात सर्वप्रथम १०५/९७ तत्पश्चात २.७२ लाख नियुक्ति ) तो फिर सिर्फ नेतागीरी चमकाने के लिए आप सब अलग अलग क्यों भाग रहे हो ! आप सब दिल्ली आओ हमारे दस्तावेज एवम IA देखों फिर हमारा सहयोग करें!
इसके साथ ही में उत्तर प्रदेश के समस्त बेरोजगारों से अनुरोध करूँगा कि मा० न्यायालय द्वारा उपलब्ध कराए गये अवसर का लाभ उठाने और अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए स्वयं आगे आये और हमे अपना सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद प्रदान करे! धन्यवाद
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
0 Comments