Breaking Posts

Top Post Ad

Balrampur शिक्षकाें की भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कल से बीएसए दफ्तर में बंटेंगे नियुक्ति पत्र

Balrampur डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है।शिक्षकाें की भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कल से बीएसए दफ्तर में बंटेंगे नियुक्ति पत्र
बीएसए दफ्तर में 584 प्रशिक्षु शिक्षकाें को 23 फरवरी को दोपहर दो बजे से नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकाें की सूची नेट पर भी अपलोड कर दी गई है। वे नेट पर क्रमांक देखकर बीएसए दफ्तर से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बीएसए दफ्तर में छह काउंटरों पर सभी प्रशिक्षु शिक्षकाें को तीन मार्च तक नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। टीईटी अंक पत्र में फर्जीफिकेशन कर नियुक्ति पत्र लेने का प्रयास करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का नाम सूची से अलग कर दिया गया है। नियुक्ति पत्र लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को तत्काल संबंधित स्कूलों में जॉइन करना अनिवार्य होगा। डायट प्राचार्य/बीएसए जय सिंह ने शनिवार को बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों का विवरण बीएसए कार्यालय में वरिष्ठ सहायक अनूप कुमार श्रीवास्तव के पास उपलब्ध करा दिया गया है। खंड शिक्षाधिकारी ह्दय शंकर लाल श्रीवास्तव, कपिल देव द्विवेदी, जितेन्द्र बहादुर चौधरी, महेन्द्र कुमार, सुंदर लाल रावत, रणजीत कुमार, रामशंकर, उदयशंकर चौधरी व उदयभान यादव को प्रशिक्षु शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियुक्ति पत्र लेने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकाें को संबंधित स्कूलों में जॉइन करना होगा। जॉइन न करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी। टीईटी के फर्जी अंक पत्र लगाकर सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति पत्र लेने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का नाम सूची से अलग कर दिया गया है। दो चरणों में भरे 834 पद दो चरणों में 834 पदों पर प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों पर जॉइन कराकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नियुक्ति पत्र वितरण के प्रथम चरण में 336 और दूसरे चरण में 498 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर संबंधित स्कूलों में प्रशिक्षत किया जा रहा है। सभी प्रशिक्षु शिक्षकाें को तीन माह तक स्कूलों में और अगले तीन माह तक डायट पर शिक्षण कार्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति नियमावली के तहत स्कूलाें में तैनाती दी जाएगी। -जय सिंह, डायट प्राचार्य/बीएसए बलरामपुर इन्हें मिलेंगे नियुक्ति पत्र पद का विवरणअभ्यर्थीकटआफ महिला अनारक्षित कला85 109 महिला पिछड़ा वर्ग कला55 104 महिला अनारक्षित विज्ञान82 109 महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान60 100 पुरुष अनारक्षित कला61 117 पुरुष अनु.जाति कला30 104 पुरुष अनु. जनजाति कला02 97 पुरुष पिछड़ा वर्ग कला47 114 पुरुष अनारक्षित विज्ञान74 116 पुरुष अनु.जाति विज्ञान37 99 पुरुष पिछड़ा वर्ग विज्ञान51 113 पुरुष दृष्टि बाधित031 00 पुरुष श्रवणह्रास021 01 (नोट : पुरुष दृष्टि बाधित के तीन और पुरुष श्रवणह्रास के दो पदों को शामिल नहीं किया गया है। शिक्षकाें की भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कल से बीएसए दफ्तर में बंटेंगे नियुक्ति पत्र



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook