Breaking Posts

Top Post Ad

बदायूं updates - प्रशिक्षु चयनित अभ्यर्थियों ने घेरा बीएसए दफ्तर

बदायूं। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनितहुए अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवारको नाराजगी जताई। नियुक्ति पत्र न दिएजाने से खिन्न अभ्यर्थियों ने बीएसए दफ्तरघेरते हुए हंगामा भी काटा। बोले, औरजिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा देर की गई है,जिससे खासकर दूरदराज से आनेवाली महिलाओेंको परेशानी का सामना करना पड़ा है।सैकड़ों की संख्या में पहुंचे महिला, पुरुषअभ्यर्थी पूरे दिन बेसिक दफ्तर और डायट केचक्कर काटते रहे।गौरतलब है कि पहले चरण के बाद जिले मेंटीईटी
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe  
 मेरिट की प्रक्रिया को बढ़ाते हुए तयतिथि से करीब छह दिन बाद दूसरे चरणकी मेरिट जारी कर चस्पा की गई। इसके बादसूची को अनुमोदन के लिए भेज दिया गया।उम्मीद जताई जा रही थी कि अनुमोदनबुधवार तक हो जाएगा लेकिन नहीं हो सका।इधर, सूचना पर आसपास व दूरदराज जिलों सेप्रशिक्षु चयनित अभ्यर्थियों की भीड़लगना शुरू हो गई जो बृहस्पतिवार तकसैकड़ों की संख्या में इकठ्ठी हो गई।चूंकि सूची दोपहर तक अनुमोदन होकर बीएसएदफ्तर पहुंची, लिहाजा बृहस्पतिवारको भी नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरूनहीं हो सकी। विभागीयजानकारों की माने तो सूची बुधवारको अनुमोदित हो जाती पर प्रशासनिक स्तरसे कई पेच लगाते हुए पिछली नियुक्तियों सेसंबंधित जानकारी मांग ली गई। जो देर राततक तैयार कर भेजी गई।इसके बाद बृहस्पतिवार को अनुमोदन हो सका।वहीं अभ्यर्थियों ने हंगामा काटते हुए सुस्तकार्यप्रणाली पर रोष जताया। उन्होंनेकहा कि वह जिले में दो दिन से हैं और रोजचक्कर काट रहे हैं। सुबह से दफ्तर पर जमेअभ्यर्थी डायट भी पहुंचे जहां से उन्हें बेसिकदफ्तर भेज दिया गया। कई चक्कर काटने के बादभी कोई हल निकलता नहीं दिखा तो वहथकहार कर बेसिक दफ्तर में बैठे रहे।
बताते हैंकि चयनित अभ्यर्थियों ने डायट परचस्पा सूची को देखते हुए दीवारों पर पत्थरमारकर नाराजगी भी जाहिर की थी।
अनुमोदित हुई सूची, आज से बांटे जाएंगेनियुक्ति पत्र बदायूं।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की अनुमोदितको गई सूची बृहस्पतिवार को अनुमोदित करदी गई। शुक्रवार से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरूकराते दस्तावेज जमा करने के बादनियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। विभागीयलोगों ने बताया कि पहलेपुरूषों को बुलाया गया है। इसके बाद महिलाओंकी काउंसिलिंग कराने के बाद नियुक्तिपत्रदिए जाएंगे।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook