तृतीय कट आफ के ना आने का कारण सोनभद्र जिले का कट आफ आने का समय
तो रबड़ जैसा खिचता जा रहा है। मेरिट कल आएगी ये सुनते सुनते कान थक गया
है लेकिन मेरिट जारी होने का नाम ही नही ले रहा है। जबकि असलियत ये है कि
विभाग फर्जी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर खुद फस गया है और जब टेट
मोर्चा सोनभद्र ने खुद मोर्चा संभालकर फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करके
नमूने के तौर पर सिर्फ 8 कैंडिडेट्स का नाम व रोल न0 दिया तो विभाग की सुस्ती देखिये वो केवल उन्ही 8 को बाहर की बाकि के लोगो को खोजने की तकल्लुफ भी नही किया गया और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी। इस टेट मोर्चा सोनभद्र द्वारा चेतावनी दिया गया की यदि आप उन्हें तीन दिन के अंदर कार्यवाही के दायरे में नही लेट है तो हम सब आप पुरे कमेटी को जाँच के दायरे में लाकर लोकायुक्त तक शिकायत करूँगा। बस फिर क्या था विभाग को सांप सूंघ गया और डीएम ने भी कह दिया जब तक फर्जियो के खिलाफ आवस्यक कार्यवाही नही होगा तब तक मै भी तृतीय कट आफ का अनुमोदन नही करूँगा। इसी कारण से अभी तक तृतीय कट आफ नही आ पाया। वैसे कार्यवाही की प्रक्रिया गतिमान है शीघ ही अत आफ आने की उम्मीद है। बस यही है सोनभद्र की यथास्थिति जिससे मैंने आपको अवगत करा दिया बाकी और भी यदि किसी को कोई जानकारी हो तो अवश्य शेयर करे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
नमूने के तौर पर सिर्फ 8 कैंडिडेट्स का नाम व रोल न0 दिया तो विभाग की सुस्ती देखिये वो केवल उन्ही 8 को बाहर की बाकि के लोगो को खोजने की तकल्लुफ भी नही किया गया और उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी। इस टेट मोर्चा सोनभद्र द्वारा चेतावनी दिया गया की यदि आप उन्हें तीन दिन के अंदर कार्यवाही के दायरे में नही लेट है तो हम सब आप पुरे कमेटी को जाँच के दायरे में लाकर लोकायुक्त तक शिकायत करूँगा। बस फिर क्या था विभाग को सांप सूंघ गया और डीएम ने भी कह दिया जब तक फर्जियो के खिलाफ आवस्यक कार्यवाही नही होगा तब तक मै भी तृतीय कट आफ का अनुमोदन नही करूँगा। इसी कारण से अभी तक तृतीय कट आफ नही आ पाया। वैसे कार्यवाही की प्रक्रिया गतिमान है शीघ ही अत आफ आने की उम्मीद है। बस यही है सोनभद्र की यथास्थिति जिससे मैंने आपको अवगत करा दिया बाकी और भी यदि किसी को कोई जानकारी हो तो अवश्य शेयर करे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
0 Comments