Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों केस अपडेट विस्तृत रूप मे पढ़ें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

शिक्षामित्रों  केस अपडेट विस्तृत रूप मे पढ़ें . आज की सुनवाई मे कोर्ट का रूख शिक्षामित्रों  पर नरम रहा
जज सर द्वारा कहा गया कि सरकार BTC कराकर समायोजन कर रही है तो  इसमें गलत क्या है......साथ ही महाधिवक्ता ने शिक्षा मित्रो की ट्रेनिंग से लेकर अपॉइंटमेंट तक के फुल पेपर्स कोर्ट में पेश किये जिस पर जज साहब ने कहा आप इनको इंटर पास बता रहे हैं
1लाख 24 हजार तो ट्रेनिंग से पहले ही ग्रेजुएट हैं कोर्ट में NCTE का टेट छूट लेटर जो 14 मार्च 2014 को जारी हुआ था वो भी कोर्ट में पेश किया गया.
अशोक खरे ने कहा यह 11 महीने के कॉट्रेक्ट पर थे , सरकार इन्हें सहायक अध्यापक बनाये हैं जिस पर जज साहब ने कहा ट्रेनिंग लेने के बाद यह लोग और कहाँ जायेंगे और इतना कहकर कहा सुनवाई कल भी
जारी रहेगी. और इसी के साथ मिली अगली डेट 8/9/15.
=====================================================================
HIMANSHU RANA >>>
कोर्ट अपडेट ~~~~~~~~
आज कोर्ट में सीजे साहब ने सबकुछ बियॉन्ड दा लॉ माना है चाहे वो एसएम की ट्रेनिंग हो या कुछ भी । पर सीजे साहब एसएम केस को लेकर ह्यूमैनिटी ग्राउंड भी बना रहे हैं ।
देख लीजिये खुद हकीकत अच्छे अधिवक्ता के न होने की ।
कल 2 बजे से फिर लगाया है ।

=====================================================================
Tribhuwan Singh‎  SHIKSHAMITRA GP >>>
कर्ट अपडेट
मित्रों आज भी हमारे केस की सुनवाई शुरू हुई।अशोक खरे ने फिर वहीघिसे पिटे आरोप लगाने शुरू किये।कान्ट्रैक्ट ,टीचर ,ईन्टरमीडियेट योग्यता आदि आदि।जिस पर सी जे साहब ने अशोक खरे को जमकर डाट लगाई की आप ग्रेजुएट टीचर की बात कीजिये।यदि सरकार 15 वष्रो का अनुभव रखने वाले को स्थाई कर रही है तो इसमें गलत क्या है,खरे साहब के पास इसका कोई जवाब नही मिला ।जिस पर अशोक खरे को जज साहब ने जमकर लताड़ लगाई ।अनिल वर्मा,त्रिभुवन 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts