72825 भर्ती में फर्जीवाड़ा कई स्तर पर , जानिए एक एडवोकेट की जुबानी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फर्जीवाड़ा कई स्तर पर हुआ है। जिसकी पर्ते उखड रही है मैंने विनय कुमार श्रीवास्तव जी को व्यक्तिगत रूप से उनके मोबाइल नंबर 7068515001 पर फ़ोन कर फर्जीवाड़ा के स्तर की जानकारी ली, उन्होने व्हाटप्प कर सबूत
भी दिए,ये वही सबूत है जो हाई कोर्ट मे लगाये जाने के पश्चात हाइकोर्ट ने अंतरिम नियुक्त इसी याचिका के आधीन किया हैं।

उन्होने पोस्ट कर फर्जीवाड़ा के स्तर की जानकारी दी, .......
RECENT ACTIVITY
Vinay Kumar Srivastava
November 20 at 11:55pm
काफी दिनो बाद आप सभी के बीच आने के लिये अफसोस है ।
अब बात करते हैं कल हाईकोर्ट के द्वारा दिये गये 72825 भर्ती में मौलिक नियुक्ति के सम्बन्ध में आये आदेश की .
तो आप सभी को यहाँ पुनः बताना चाहता हूँ की tet 2011 में जो बड़े पैमाने पर फर्जीवाडा हुआ है उसी का परिणाम वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में सामने दिख रहा है,
और आश्चर्य देखिये की इस फ़र्जीवाड़े की सम्पूर्ण जानकारी तथाकथित पूर्व के tet नेताओं वा उनके शिषय व मैखाने के साथी,जो अब अचयनितो को सपना दिखा कर लूट रहे हैं, सभी को हैं, किन्तु इनमें से किसी ने भी इस बेईमानी, फ़र्जीवाड़े के खिलाफ़ अपना मुँह नहीँ खोला, बल्की प्रत्यक्ष - अप्रत्यक्ष रुप से फ़र्जीवाड़े के खिलाफ मेरी मुहिम का विरोध किया,
और एक चाडक्या उपाधि धारक कानून मंत्री ने तो मुझपर झूठे चंदा माँगने तथा और भी घटिया आरोप लगाये, जिस पर मैंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को सिद्ध करने को कहा तो आज तक ठाकुर साहब जुबान दे कर भी सिद्ध नहीँ कर पायें,
खैर इनको तो वक्त आने पर सबक सीखाउँगा ही ।
अब आते हैं फ़र्जीवाड़े के प्रकार पर.
1- इस भर्ती में जो tet 2011 प्रथम रिज़ल्ट में अनुपस्थित थे, उनको नियुक्ति दे दी गई.
2-इस भर्ती में जो tet 2011 प्रथम रिज़ल्ट में फेल थे, उनको नियुक्ति दे दी गई ।
3- कोर्ट के ऑर्डर के फलस्वरूप प्राइमरी में अधिकतम 6 अंक ही बढ़ने थे, लेकिन
लोगो के खूब अंक बढाये गये,जैसे जिसने मात्र 02 अंक प्राप्त किये उसके 94 हो गये और वो sc ग्रुप से चयनित हैं,
55 वाला 121 करवा कर चयनित हैं ।
4- सफेदी का उपयोग tet omr पर करने वाले चयनित है ।
5- Tet 2011परीक्षा उत्तर प्रदेश के 18 मण्डलों द्वारा विभाजित कर कराई गई, तथा प्रत्येक मण्डल को 01 से 18 से शुरू होने वाले रोल न की सिरीज़ एलॉट की गई,
किंतु भर्ती में निर्धारित सीरिज से इतर सीरिज वाले भी नियुक्ति पायें हैं जो की tet 2011 में थे ही नहीँ ।
6- ऐसे लोग भी नियुक्ति पा गये हैं जिनका tet 2011 में नाम कुछ और हैं, और भर्ती में कुछ और ।
वर्तमान में फ़र्जीवाड़े के खिलाफ़ लगातार मिल रही छोटी - छोटी सफलता, उन लोगों के मुँह पर तमाचा ही हैं, जिन्होने फ़र्जीवाड़े को छुपाने और tet 2011व वर्तमान भर्ती में व्याप्त फ़र्जीवाड़े को उजागर करने की मेरी मुहीम में मेरा विरोध किया, मुझ पर झूठे आरोप लगाये ।
आप सभी से निवेदन हैं अपने विवेक से सोचे, लुटेरों से बचें, इक बात और शायद कुछ लोगों को अच्छी न लगे..
SC में सिर्फ 72825 का ही मुद्दा हैं, उसी पर निर्णय आना हैं , रही बात पूर्ण समायोजन की तो मैं भी चाहता हूँ की हो,
किंतु सत्य यहीं हैं की म्रगमारीचका से प्यास नहीँ बुझती,
अर्थात पूर्ण समायोजन कभी नहीँ हो सकता, हा ज्यादा से ज्यादा 72825 + 72825 की भर्ती हो सकती है.
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC