Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अकादमिक मेरिट वालों की 7दिसंबर की तैयारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रणाम ऐकडेमिक भाइयों ,,,,जैसा कि अपना केस 7 दिसंबर और 8 दिसंबर को अंतिम (फाइनल) सुनवाई के लिए सुना जाएगा। उस दिन ऐकडेमिक भाइयों के लिए अपने जीवन का सबसे अहम दिन होगा। पिछले 2 नवंबर की सुनवाई से अब यह स्पष्ट है कि माननीय दीपक मिश्रा जी 4 मुख्य बिंदुओं पे अनैलिसिस करेंगे
और सभी टैग पार्टी को सुनने के बाद अंतिम रूप से फाइनल जजमेंट करेंगे।
यहाँ मैं स्पष्ट बताना चाहता हूँ की ऐकडेमिक का पक्ष बेहद मजबूत एवम् ठोस रहेगा।
ऐकडेमिक भाइयों क्या कभी आप ने कुछ मह्हत्वपूर्ण तथ्यों को विरोधियों से जानने की कोशिस किये हैं जो आज तक माया मोहन के भाई लोग सिर्फ कोर्ट को गुमराह करके डेट एक्सटेंड करवा के अपने आप को बचाते चले आये हैं हर बार अंतरिम आदेश से ? पर पिछली 2 नवंबर की सुनवाई में हमारे वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ता श्रीमान राकेश द्विवेदी जी ने इन माया मोहन मेरिटों के दुष्चक्र IA और डिस्टर्बिंग एलिमेंट SLPयों को मुख्य सिविल अपील (4347-4375) से अलग करके माननीय दीपक मिश्रा जी को बाध्य किये फाइनल बहस के लिए और श्रीमान राकेश द्विवेदी जी की देन है कि 4 मुख्य बिंदुओं से जो माया मोहन मेरिट बचते चले आ रहे थे उसपे ऐकडेमिक के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमान राकेश द्विवेदी जी ही माननीय दीपक मिश्रा जी के थ्रू ब्रेक लगायें।
ऐकडेमिक भाइयों इन मोहन माया के सौदागरों से पूछिये निम्न प्रश्न और उनसे तार्किक जवाब मांगिये और अगर न दे पाएं तो उनसे कहिये अब आप का कंडीशनल बोरिया बिस्तर बंधना शुरू होने वाला है या अब आप के अच्छे दिन लदने वाले हैं ??
‪#‎पहला_प्रश्न‬:-क्या टीईटी शिक्षक पात्रता तय करने वाली परीक्षा है ?? अथवा न कि शिक्षक पद पे नियुक्ति की परीक्षा ???
‪#‎दूसरा_प्रश्न‬:-क्या नेट एग्जाम में डिग्री शिक्षक होने की अहर्ता तय करता है ? या पात्रता का ??? क्या नेट परीक्षा में अभ्यर्थी की मेरिट से नियुक्ति के आधार पे चयन होता है ????
‪#‎तीसरा_प्रश्न‬ :- एक ही जैसी परीक्षा से डिग्री,माध्यमिक और प्राथमिक की नियुक्ति प्रक्रिया अलग अलग कैसे हो सकता है ???? क्या यूपी बैसिक एजुकेशन 1981 रूल इसके विपरीत है ??
‪#‎चौथा_प्रश्न‬:-यूपी बोर्ड द्वारा करायी गयी टीईटी की मेरिट के आगे उसी की हाई स्कूल व् इंटरमीडिएट परीक्षा तथा स्नातक व् बीएड के परीक्षा के प्राप्तांको का कोई मतलब नहीं रहेगा ??? इन डिग्रीयों को कैसे नकारा जा सकता है जबकि टेट पूरे भारत में एक सामान लागू "पात्रता" के एक़ुवलीबिर्यम् को मेंटेन करता है ??
‪#‎पांचवा_प्रश्न‬:-कुछ परीक्षा केंद्रों पे धाँधली की खबर थी ऐसे में जिस टेट के मेरिट से सीधे नौकरी देने की कयावद की जा रही है वह कितनी विश्वसनीय है ???
‪#‎छँटवा_प्रश्न‬:- जब केंद्रीय विद्यालय (CTET) केंद्रीय टीईटी मेरिट से नियुक्ति नहीं देता ??तो राज्य यह व्यवस्था कैसे लागू कर सकते हैं ?? क्या CTET और UPTET में दो अलग अलग चयन प्रक्रिया होनी चाहिए ?? एक तरफ CTET टेट मेरिट न अपनाते हुए पात्रता को हर हाल में मेन्टेन किया हुआ है वहीँ दूसरी ओर UPTET टेट मेरिट से चयन का मापदंड अपनाता है जो कि पात्रता को ही वॉयलेट करता है ???
‪#‎सातवां_प्रश्न‬:-टीईटी के मेरिट से नियुक्ति देने से क्या बीटीसी का प्रशिक्षर खत्म नहीं हो जाएगा ?? है कोई तार्किक जवाब ???
‪#‎आठवां_प्रश्न‬:-क्या भारांक 100% दिया जाता है जैसा की ओल्ड ऐड के विज्ञापन में टेट मेरिट को ही 100% भारांक मान लिया गया ?? क्या यह भारांक NCTE के गाइड लाइन के हिसाब से नियुक्ति का आधार हो सकता है ??? क्या NCTE की गाइड लाइन में कहीं लिखा है कि WEIGHTAGE IS COMPULSORY TO MAKE WHOLE SELECTION CRITERIA.??
‪#‎नौंवा_प्रश्न‬:-क्या अहर्ता और पात्रता को NCTE एक समान मानता है ????
उपर्युक्त ऐसे बहुत से प्रश्न है जो यहाँ पे नही उठा सकता हूँ पर इतना तो तय है की अंतरिम की भावभीनी श्रधांजलि अगले महीने होना कन्फर्म है।अकेडमिक भाइयों ये नौं प्रश्नो का जवाब तो दूर ये आप को अपनी अनैतिक जवाबों से बर्गलायेंएँगे आप सभी भाइयों को। मगर आप सभी लोग इनको इनके किये पे छोड़ दीजिये। आने वाले समय में वक्त इनको ऐसा अंदरुनी चोट देगा जो सिर्फ ये अपने अंतरात्मा को ही धिक्कारेंगे।
अंतरिम का गुमान रखने वाले अंतरिम भाइयों वक्त की मार से कौन भला बच पाया है ।हम सत्य के राह पे अडिग हैं तो हमे सत्य ही न्याय दिलायेगा। सम्पूर्णानन्द और संश्य्योजन पे 2 लाख 72 हज़ार को मौलिक नियुक्ति का ख्वाब दिखाना बंद करो और आगे आ के सच्चाई को सभी अचयनित भाइयों के सामने प्रस्तुत करो वरना ये आप ही के अचयनित भाई आप को कहीं का नहीं छोड़ेंगे जब 7 दिसंबर 15 को इनको सही वास्तविक्ता का ज्ञान होगा तब याद कीजियेगा उस भयावह मंजर का जब सिर मुड़ाएँ ओले पड़ते है ??


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts