Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुनवाई की तारीख की और मुद्दा अहम - हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फिर से अमित पवन सर ही क्यूँ ? (उल्लेखनीय बात ये अधिवक्ता कुछ चयनित स्वयंभू के भी हैं पर उनका शिक्षा मित्र केस से दूर-दूर तक लेना देना नहीं है तो चयनित ध्यान रखें इस बात का) बाकी के लोग जो आदेश आने से पहले ही caviate डाले थे उनके अधिवक्ता का नाम क्यूँ नहीं ?

कौनो फिरकी ले गया हर बार की तरह या अब कहेंगे कि राणा की सुप्रीम कोर्ट में भी बढ़िया सेटिंग है , हद है हद |
500 की caviate डाली भी थी तो वो भी नाम शो करती पर उनका मानना था नहीं हिमांशु गलत है हम सही , खैर मरने दो |
कल स्थिति साफ़ हो सकती है (अगर आज एसएलपी की रिसीविंग हो गई तो) सुनवाई की तारीख की और मुद्दा अहम है तो ढिलाई न बरतते हुए अतिशीघ्र मीटिंग करके शिक्षा मित्रों के अवैध समायोजन की पैरवी के लिए यथासंभव सहयोग जीतेन्द्र भाई के खाते में सुनिश्चित करें क्यूंकि आगे का रास्ता इस आखिरी द्वार को भेदने के पश्चात ही संभव है |
शेष एसएलपी अनुमानित २३-२४ नवम्बर तक क्योर होने की संभावना है |
इसके अलावा प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन लखनऊ और इलाहाबाद में किया जा रहा है :
२२ नवम्बर २०१५ सुबह ११:३० बजे बारादरी पार्क लखनऊ
२४ नवम्बर २०१५ सुबह ११:३० बजे आजाद पार्क में आजाद जी की प्रतिमा के पास इलाहाबाद में
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी २०११ उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts