एल टी भर्ती में २३ या उसके बाद होने वाली काउंसलिंग का संशय

एल टी भर्ती में २३ या उसके बाद होने वाली काउंसलिंग का संशय दूर कर देता हूँ स्टेप्स में ..........
१. फर्स्ट कौन्सेल्लिंग में ५ गुना हर विषय / वर्ग से बुलाये गए थे !
२. वास्तविक के साथ फर्जियों ने कौन्सेल्लिंग अटेंड की !
३. मात्र अंक पत्र के आधार पर (सत्यापन नही ) हाई मेरिट को नियुक्ति पत्र भेजे गए !
४. कुछ अन्ये मंडलों में ज्वाइन आर गए थे अतः आये नहीं तो फर्जियों के खिलाफ कार्यवाही के चलते वे भी नही आये !
५. चांस अब उनसे नीचे की मेरिट में प्रतीक्षारत को मिलेगा जिन ने फर्स्ट कौन्सेल्लिंग अटेंड की थी पर अपने से हाई मेरिट के चलते अभी प्रतीक्षारत हैं !

अब खुद ही फैसला कर लो विभिन्न दुकानो की तरह चलने वाले ग्रुप्स पर भ्रामक और आधी अधूरी खबर पर विशवास काके कौन्सेल्लिंग में जाने की तैयारी करने वाले अभियार्थी आखिर क्यों अपना लॉजिक नहीं लगाते और समय नस्ट करते हैं !

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC