Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12091 अभ्यर्थियों की बहुप्रतीक्षित सूची की लिंक बन्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

TET साथियों नमस्कार,
12091 अभ्यर्थियों की बहुप्रतीक्षित सूची बेशिक शिक्षा परिषद् द्वारा एक बार जारी कर दी गयी व सूचि में कुछ खामी के चलते लिंक बन्द कर दिया गया है । इसी बीच ऐसी त्रुटियाँ सामने आ रही है की कम अंक वाले अभ्यर्थी का नाम तो सूची में दिख रहा है किन्तु अधिक अंक वाले का नाम सूचि में नही है ।
इस सन्दर्भ में तमाम साथियों के फोन निरन्तर आ रहे है ।
उक्त के सन्दर्भ में कहना चाहूँगा की अनियमितता से ही हमारा बैर है, धैर्य ही हमरा धर्म है व संघर्ष ही हमारा सस्त्र है।
बिचलित होने की कदापि आवश्यकता नही है, हम इस बात की आज शाम तक प्रतीक्षा करेंगे की परिषद त्रुटियों को दूर कर संशोधित लिस्ट अपलोड कर लिंक चालू कर दे।अगर ऐसा नही हुआ
तो अपने वर्ग में न्यूनतम कटऑफ से ऊपर के समस्त साथी अपने प्रत्यबेदन एवं उसके स्पीडपोस्ट और काउंसलिंग लेटर की छायाप्रति तैयार रखें।कल सुबह 11 बजे हम बेशिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में सचिव का घेराव कर लगे हाथ त्रुटि दूर करवाने का दबाव देंगे। अन्यथा की स्थिति में माननीय उच्चतम न्यायालय में IA के माध्यम से अपनी बात रखेंगे। गलत किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा। संघर्ष के इस दौर में हम समस्त प्रतीक्षारत साथियों की तरफ से चयन पा चुके अग्रणी बन्धुओं का भी आह्वान करते है। उन साथियों का विशेष आह्वान करते है जो फेसबुक से ही सब कुछ पा लेना चाहते है। धन्यबाद।।
आपका
shailesh upadhyay
9450845124


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates