Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों में सबसे ज्यादा हिमांशु राणा से ही खौफ

शिक्षा मित्रों के समायोजन को रोकने के लिए हिमांशु राणा की  ट्रेनिंग अवैध वाली रिट को शिक्षा मित्र संघठन ने नाकाम बताया  शिक्षा मित्रों में सबसे ज्यादा हिमांशु राणा से ही खौफ है और उनकी हर पोस्ट उसका ही जिक्र रहता है बाकि टेट नेता का नहीं 


शिक्षा मित्र संघठन ने कहा की हिमांशु राणा की यह चल भी नाकाम कर दी गई है , अब टेट पास लोगो का मसला शिक्षा मित्रों से अलग हो गया और इससे 
हिमांशु राणा को उनको चुनौती देने का लोकस ( सीमा ) समाप्त हो गया । 

Ek Shiksha Mitra Ka Update ->
Rashmikant Dwivedi >>>>

सुप्रीम कोर्ट अपडेट;-
आज दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी की टीम अपने वकीलों के पैनल के साथ कोर्ट के अन्य डटी थी।
सुनवाई शुरू होते ही जज साहब ने बिरोधियो की चाल को नाकाम करते हुए शिक्षामित्रो के केस को टीईटी वालो के केस से अलग कर दिये।और स्टे को बरकरार रखते हुए सुनवाई की अगली डेट 11 जुलाई को निर्धारित की गयी ।साथ ही टीईटी व एकडमिक मेरिट वालों की सुनवाई की डेट 9 मई को होगी और इस मामले में सरकारी वकीलों भाटिया जी से 8 हफ्ते में जवाब माँगा ।
साथियों दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के तरफ से 
अजयेन्द्र सांगवान (सिनियर एडवोकेट),रिशिना परासर( सिनियर एडवोकेट),सुनील पाण्डेय( एडवोकेट जुनियर सुब्रमणियम स्वामी ),तरूणेश कुमार (एडवोकेट )और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मिकान्त व्दिवेदी,प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र यादव,प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप दत्त व प्रदेश मंत्री बिकास यादव,अरूण तोमर कोर्ट के अन्दर मौजूद रहे।अवशेष साथियों के समायोजन के लिए सचिव व डायरेक्टर महोदय से वार्तालाप की गयी।उन्होंने इस पर जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट से गाइड लाइन ली जायेगी।
आपका
टीम
दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ यूपी 

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates