Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सपा इस बार सफा : प्रदेश को बचाना है तो सपा को वोट ना दें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

BTC 2011 - किसी देश को बर्बाद करना है तो वहां के युवाओं को बर्बाद कर दो। युवा को बर्बाद करने का सबसे बेहतर तरीका जो कोर्स खुद सरकार द्वारा कराया जाये उसमे भी नौकरी ना दी जाये। युवा उलझे भी रहेंगे और सरकार का नाम तक नही आएगा की उसने कितनी आसानी से लाखों युवाओं को बर्बाद कर दिया।
मेरे दूर दराज़ के उत्तर प्रदेश के दोस्तों जो बहार जॉब कर रहे हो और वोट देने के लिए उत्तर प्रदेश आते हो उनसे हाथ जोड़कर गुजारिश है अगर सपा सरकार को वोट देना है तो बिलकुल छुट्टी ख़राब ना करें क्यों की प्रदेश को गर्त में धकेलने के आरोपी होंगे आप। इस भूल में दूर के लोग बिलकुल ना रहें की अखिलेश यादव युवा है तो युवाओं का साथ देंगे आपको बहुत कम शब्दों में बता दूँ की 4 लाख+ युवक जो शिक्षक बनना चाहते हैं/
Sponsored links : थे उनके सपनों को सपा सरकार ने पैरों तले रौंद दिया है। लाखों खाली जगह हैं उन विद्यालयों में पढाने वाला कोई नही तो इस तरह बच्चे बर्बाद फिर जो पढ़ाने लायक हैं उन्हें नौकरी ना देकर अनपढो को नौकरी दे रहे है तो युवा बर्बाद। मैं किसी पार्टी का समर्थन नही कर रहा ना ही सोचा था की सरकार में उलझूंगा बस मुवी में देखता था की कैसे नेता हीरो की जिंदगी बर्बाद कर देते थे और उनकी कोई नही सुनता था आज हर शिक्षक बन्ने की राह देखने वाला खुद को वही हीरो( दुर्भाग्यपूर्ण) मेहसूस कर रहा है मुवी में कम से कम अंत तो सुखद होता था यहाँ तो वो भी ईश्वर के भरोसे है। अब इस सरकार को कोई मौका नही देना जितना रुलाना था रुला लिया इस सरकार ने। आप किसी को भी वोट दें या मत दें मगर प्रदेश को बचाना है तो सपा को वोट ना दें। चेतावनी_ सपा भक्त इस पोस्ट से कोसों दूर रहें गुंडई उन्हें दिखाना जो डरता हो मेरे पास खोने के लिए अब कुछ नही बचा।
Sponsored links :
सपा इस बार सफा 


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates