Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की आज हुयी मीटिंग के मुख्य पहलू जानिए क्या था खास : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज दिनांक 10 /4/2016 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जनपद प्रतापगढ़ जिला सम्मेलन में अवशेष शिक्षा मित्र भाइयों, बहनो का समायोजन, मा सुप्रीम कोर्ट की मजबूत पैरवी तथा किसी शिक्षक संगठनो के सदस्य न बने इन मुद्दों पर गंभीर बिचार किया गया, अवशेष शिक्षा मित्र को उनके हक
व अधिकारों दिलाने के लिए शिक्षा मित्र के साथ समायोजित शिक्षक हर कदम पर साथ खडे रहे, इनको हक दिलाए बगैर संगठन का172 हजार समायोजन का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता इसलिए अवशेष के समायोजन के लिए पुरी ताकत के साथ खडे रहने का अहवान किया! तथा 28 अप्रैल मा उच्च न्यायालय,9 मई व 11 जुलाई को होने वाले मा सवोर्च्च न्यायालय की लड़ाई को संगठन के साथ साथ आप लोगों को भी गंभीरता से लोना होगा! अबतक जो शिक्षा मित्र, समायोजित शिक्षक नहीं रहे कैंडिल जलाकर, व 5 मिनट तक मौन रख कर श्रध्दान्जलि दी गई! संगठन के संरक्षण शिवकुमार
शुक्ला जी ने कहा संगठन की लड़ाई अभी अधूरी है जबतक सभी का समायोजन नहीं हो जाता संगठन का सपना पूरा नहीं हो सकता समायोजन पर शासन स्तर पर बात की जा रही है मा उच्च न्यायालय / मा सवोर्च्च न्यायालय में अबतक चलरहे मुकदमे पर परिषद के रहे अधिवक्ता से ओपिनियन मिलने के बाद शासन से समायोजन पर एेडी छोटी एक कर दिया जाएगा!उपस्थित जनसमूह को 2001 से अबतक संघर्षों के दिनों को याद करने की भी जरूरत है शिक्षा मित्र से समायोजन तक किये गये आन्दोलनो को याद रखने की जरूरत है कार्यक्रम में किरन तिपाठी, सत्यम शुक्ला ( जिला अध्यक्ष) सहित सैकड़ों समायोजितशिक्षक / शिक्षा मित्र भाई बहन, पदाधिकारी उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दृारा की गई, शिक्षक, कर्मचारी संगठनो के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे!


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates