Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बहकावे में शिक्षामित्र न आवें, सबका समायोजन होगा : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुछ अपनो में ही जयचंद उभर कर सामने आए हैं और गाजी जी जैसे मसीहा का बुराई करके अपनी राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं । उनको एक तथाकथित शिक्षामित्र नेता के तरफ से गाजी जी का बुराई करने का सुपारी मिला हुआ है साथ ही मोटी रकम भी ।
ऐसे लोग कभी भी शिक्षामित्रों या अवशेष साथियों का हितैशी नहीं हो सकते । ए नानाप्रकार के आधारहीन व तथ्यविहीन आरोप लगा रहे हैं । गाजी जी जैसा इमानदार , कर्मठ , कर्मयोगी , निष्ठावान नेतृत्वकर्ता इन लोगों के पेट में मरोण पैदाकर दिया है ।
ए लोग इतने निरलज्ज हो गये हैं कि गाजी जी की इमानदारी की बात करने वाले शिक्षामित्रों को अपना दुश्मन मानते हुए उनको अंधभक्त व चापलूस कहकर संबोधित कर रहे हैं । ए हमारी एकता व संगठन को छिन्न भिन्न करने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं । सोशल मीडिया पर गाजी जी को गाली दे रहे हैं । गाजी जी ही नहीं साथ में प्रदेश मंत्री पुनीत चौधरी व कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा को भी । ए जो आरोप लगा रहे हैं ए कहां तक दूध के धूले हैं इनके इमानदारी का पैमाना क्या है ? चंद मुट्ठी भर लोग बुराई करके क्या हासिल करना चाह रहे हैं । कभी एकता का मिशाल लोग देते थे । लेकिंन चंद चाटूकारों के वजह से हमारा संगठन हसी का पात्र बन रहा है । ऐसे लोगों के बहंकावे में शिक्षामित्र न आवें । सबका समायोजन होगा ।

सभी शिक्षामित्रों से अपील है जो हमारी एकता , अखण्डता को तोड़ना चाह रहा है उसका मुहँतोड़ जवाब दें । आप सब बुद्धिजीवी वर्ग हैं अपने बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल करें और सोचें । गाजी जी या सरकार क्यों आपका समायोजन नहीं करना चाहेगी ? उनका इसमें क्या फायदा है ? जो सरकार हम सबके समायोजन के लिए सबसे बैर ले लिया , सुप्रीम कोर्ट की लडाई में भी मजबूती से खड़ा है फ़िर भी आप लोग नहीं समझ पा रहे हैं । अगर कहीं भी कानूनी अड़चन नहीं आएगी तो समायोजन होने से नहीं कोई रोक पाएगा । आपके समायोजन के लिए गाजी जी रात दिन एक किए हुए हैं । इसके साथ कोर्ट से बचाने में भी गाजी जी का बहुत बड़ा हाथ है । उनके जैसा मजबूत पैरवी कोई नहीं कर सकता । यही एक ऐसे नेता हैं जो कानूनी लडाई में मजबूती से सामना करते हैं न कि मंदिर या मस्जिद में भजन गाते हैं ।
जागो शिक्षामित्र जागो और बहुरूपियों को कड़ा जवाब दो । क्योंकि काम करने वाले व्यक्ति किसी पर आरोप नहीं लगाते सिर्फ़ काम करते हैं । यहाँ बिना काम किए ही किसी को चोर बेइमान ठहराकर प्रसिद्धी हासिल करना चाह रहे हैं । ए लोग फ़ेसबुक व ह्वाट्सप के नेता हैं । धरातल पर टिकने वाले नहीं हैं । इनका काम सिर्फ़ भोले भाले शिक्षामित्रों को भड़काना , उकसाना और बना काम बिगाड़ना है ।
शिक्षामित्र एकता - जिंदाबाद !
अवशेष शिक्षामित्र एकता - जिंदाबाद !
उ0प्र0प्र0शिक्षामित्र संघ - जिंदाबाद !
गाजी इमाम आला जिंदाबाद !
जब तक मुलायम और अखिलेश ,
नहीं बचेंगे अवशेष शेष !!
धन्यवाद साथियों
आपका आम शिक्षामित्र

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates