एक ब्यंग शिक्षा मित्र भाइयों के लिए ......आज बिभिन्न सोसल साइडो पर
एक महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ एवम् उसके प्रदेश
अध्यक्ष गाजी इमाम आला व् उनके कुछ प्रांतीय पदाधिकारियों को शिक्षा मित्रो
का सबसे बड़ा दुश्मन बताया जा रहा
है।
कारण सपा सरकार के साथ तालमेल बैठाते हुए उसके चुनावी घोषणा पत्र में एक बिंदु 172000 शिक्षा मित्रो का समायोजन डलवा दिया। फिर सरकार बनने पर घोषणा पत्र के उस बिंदु को पूरा करने के लिए बिभिन्न समस्याओं से तालमेल बैठाते हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन करवाया और सम्मान दिलवाया। मांग रहे थे मानदेय 10000 कर दो पूरा वेतन दिलवा दिया। जिससे आज भी कुछ अध्यापकों में रोष ब्याप्त है।अवशेष व् तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों को समायोजित करवाने का पूर्ण प्रयास अभी भी जारी।
हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सपा सरकार के साथ सामन्जस्य बैठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर करवाया और खुद संगठन की तरफ से वरिष्ठ अधिवकताओं को हायर किया। शिक्षा मित्रों के हित के लिए सदा घर से दूर यहां तक ये लोग अपने त्योहारों में भी अपने घर परिवार और बच्चों के बीच भी नही रह पाते। हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए सभी शिक्षा मित्रों से चन्दा मांगना शुरू कर दिया।
और उन महोदय के अनुसार सबसे बड़ी और अक्षम्य गद्दारी 17200 शिक्षा मित्रों के बल पर अपनी पत्नी को राष्ट्रिय सचिव बनवा दिया। और अपनी पत्नी को नानपारा विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाकर विधान सभा भेजने का सपना देख रहा है।जिससे हमारा काफी नुकसान हो सकता है जो आप सभी समझ सकते है।
और यदि कोई शिक्षा मित्र किसी संगठन के कार्यो को समझता है और कहता है कि 'संघे शक्ति कलियुगे' तो वह शिक्षा मित्र उस संगठन का अंधभक्त है।
नजरिया देखने और समझने का
"एक गिलास में आधा गिलास पानी रक्खा है "
जिसे कुछ लोग कहते है
"आधा खाली है।"
और कुछ लोग कहते है
"आधा भरा है"
वाह रे शिक्षा मित्रो के शुभचिंतक......
शिक्षा मित्र एकता जिंदाबाद
विचार आमन्त्रित है
अनिल उपाध्याय
महराजगंज
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
कारण सपा सरकार के साथ तालमेल बैठाते हुए उसके चुनावी घोषणा पत्र में एक बिंदु 172000 शिक्षा मित्रो का समायोजन डलवा दिया। फिर सरकार बनने पर घोषणा पत्र के उस बिंदु को पूरा करने के लिए बिभिन्न समस्याओं से तालमेल बैठाते हुए शिक्षा मित्रों का समायोजन करवाया और सम्मान दिलवाया। मांग रहे थे मानदेय 10000 कर दो पूरा वेतन दिलवा दिया। जिससे आज भी कुछ अध्यापकों में रोष ब्याप्त है।अवशेष व् तृतीय बैच के शिक्षा मित्रों को समायोजित करवाने का पूर्ण प्रयास अभी भी जारी।
हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सपा सरकार के साथ सामन्जस्य बैठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर करवाया और खुद संगठन की तरफ से वरिष्ठ अधिवकताओं को हायर किया। शिक्षा मित्रों के हित के लिए सदा घर से दूर यहां तक ये लोग अपने त्योहारों में भी अपने घर परिवार और बच्चों के बीच भी नही रह पाते। हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए सभी शिक्षा मित्रों से चन्दा मांगना शुरू कर दिया।
और उन महोदय के अनुसार सबसे बड़ी और अक्षम्य गद्दारी 17200 शिक्षा मित्रों के बल पर अपनी पत्नी को राष्ट्रिय सचिव बनवा दिया। और अपनी पत्नी को नानपारा विधान सभा सीट से चुनाव लड़ाकर विधान सभा भेजने का सपना देख रहा है।जिससे हमारा काफी नुकसान हो सकता है जो आप सभी समझ सकते है।
और यदि कोई शिक्षा मित्र किसी संगठन के कार्यो को समझता है और कहता है कि 'संघे शक्ति कलियुगे' तो वह शिक्षा मित्र उस संगठन का अंधभक्त है।
नजरिया देखने और समझने का
"एक गिलास में आधा गिलास पानी रक्खा है "
जिसे कुछ लोग कहते है
"आधा खाली है।"
और कुछ लोग कहते है
"आधा भरा है"
वाह रे शिक्षा मित्रो के शुभचिंतक......
शिक्षा मित्र एकता जिंदाबाद
विचार आमन्त्रित है
अनिल उपाध्याय
महराजगंज
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC