Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाजी इमाम आला शिक्षा मित्रों का सबसे बडा दुश्मन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मित्रों 172000 शिक्षा मित्रों की संख्या बल पर सरकार पर दवाब बनाकर आज गाजी इमाम आला हीरो बन गया है। और अपनी पत्नी को राष्ट्रीय सचिव बनाने मे सफल होने के बाद अब उन्हे नानपारा बिधान सभा सीट से चुनाव लडाकर बिधान सभा भेजने का सपना देख रहा है।
और प्रदेश के शिक्षा मित्र सदैव समझते रहे कि वह हमारा मसीहा है। जबकि वह एक तरफ सरकार की नजरों मे स्वयं को का वर्चस्व बढाता गया। और दूसरी ओर जनपदो से करोड़ों रूपये चंदा लूटता गया। और जब 26000 अवशेष के समायोजन के लिये संघर्ष का समय आया तो आठ माह से सरकार पर दवाब बनाने की बजाय भोले भाले अवशेष शिक्षा मित्रों को आजकल करके उनका ध्यान भटकाने का काम करता रहा। जब प्रदेश की एक जाबाज महिला शिक्षा मित्र ने अवशेष के समायोजन के लिये धरने का एलान किया तो अपनी जमीन खिसकते देख एक बार फिर उनका ध्यान भटकाने का प्रयास करने लगा। और समायोजन कराने के नाम पर पैसे की मांग करने लगा जिससे कुछ समय और निकल जाये।
Sponsored links : और धरना न हो सके। क्योंकि वह जानता है। कि अगर धरना हुआ तो उसकी सरकार के यहाँ बनी छवि खराब होगी। और उसकी पत्नी की टिकट कट जायेगी। इसलिये जागो मित्रों समायोजन कराना हो तो 11,12,13 को होने बाले धरने मे शत प्रतिशत पहुंचे। जो समायोजित साथी इसके अंधभक्त अभी भी बने है। वह भी जागे वह भी सचेत हो जाये। क्योंकि ये उनकी गाडी कमाई खाता रहेगा। और सुप्रीम कोट मे डेट बढबाता रहेगा। जिससे 2017 का चुनाव निकल जाये। और तब फैसला हो जिससे उसकी पत्नी विधायक बन जाये। फिर चाहे फैसला हाईकोर्ट की तरह विरोध मे ही क्यों न हो इसको कोई फर्क नही पडता। जागो जागो अवशेष जाग गया है। समायोजित भी जागो वरना कही के नही रहोगे।
जय शिक्षा मित्र एकता जिन्दाबाद
Sponsored links :
पवन कुमार पाण्डेय 


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates