latest updates

latest updates

16448 पदों पर शिक्षक चयन के लिए कल से ऑनलाइन आवेदन

मैनपुरी, भोगांव : बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए सपा सरकार ने 16448 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं।
इस शिक्षक चयन प्रक्रिया में दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण, विशिष्ट बीटीसी, डीएड (विशेष शिक्षा), चार वर्षीय बीएलएड डिग्री के साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया है। ऑनलाइन आवेदन के संबंध में आवश्यक जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होकर 15 जुलाई तक जारी रहेगी। 19 से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी को विभागीय वेबसाइट पर निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद निर्धारित शुल्क को ई-चालान के माध्यम से जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन का ¨प्रट अभ्यर्थी के पास मौजूद रहना अनिवार्य है। सहायक अध्यापकों के लिए प्रदेश में सृजित 16448 पदों में से जिले को 228 पद आवंटित किए हैं। प्रक्रिया के बावत शासनादेश और अन्य आवश्यक बिन्दुओं के संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पत्राचार किया है। प्रभारी बीएसए भारती शाक्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। आवेदन के उपरांत अन्य कार्रवाई को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को बीएसए कार्यालय पर बुलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates