Random Posts

UP BED: बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म फरवरी के दूसरे हफ्ते में होंगे जारी

लखनऊ : बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फार्म फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस बार भी बीएड प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) को दी गई है। इस बार लविवि का सबसे अधिक जोर काउंसिलिंग की प्रक्रिया को और सरल व पारदर्शी बनाना है।

काउंसिलिंग सेंटर पर अभ्यर्थियों की भीड़ न हो और प्रक्रिया पूरी तरह फूलप्रूफ रहे इसके लिए ऑनलाइन सत्यापन करने और काउंसिलिंग के चरण कम करने पर जोर दिया जा रहा है। जल्द ही लविवि प्रशासन की शासन के अधिकारियों के साथ बैठक में दाखिले की प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कोआर्डिनेटर प्रो. एनके खरे को बनाया गया है। प्रो. खरे ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को और सहूलियत देने पर ध्यान दिया जाएगा। किस तरह काउंसिलिंग की प्रक्रिया फूलप्रूफ ढंग से और सरल बनाई जाए इसकी कोशिश की जा रही है। विद्यार्थियों की भीड़ काउंसिलिंग सेंटर पर न लगे इसके लिए प्रयास होंगे।


sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week