जुलाई से वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय

बलरामपुर : प्रदेश सरकार जुलाई महीने से ही वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने जा रही है। अगस्त महीने तक शिक्षकों का मानदेय उनके खाते में आ जाएगा।
यह बातें वित्त विहीन शिक्षक संघ (लाल बिहारी गुट) के एमएलसी उम्मीदवार चंद्र भूषण मिश्र ने बुधवार को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज में आयोजित वित्त विहीन शिक्षकों की बैठक में कही। कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिए जाने की तैयारी संघ की बड़ी जीत है। इसके लिए पदाधिकारी वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि हमारा संघ शुरू से शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा। कहा कि सरकार द्वारा वित्त विहीन शिक्षकों को दिया जाने वाला मानदेय सम्मान जनक होगा। इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है। जिलाध्यक्ष आरबी से ने शिक्षकों से एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान रीता चौधरी, सीपी मिश्र, रमेश त्रिपाठी आदि पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में डालमणि पाठक, रामकुमार गुप्त, उषा यादव, रविंदर सिंह, आरडी यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines