latest updates

latest updates

यूपी के शिक्षा माफियाओ द्वारा खोले गए फर्जी स्कुलो के विरुद्ध ABVP ने खोला मोर्चा

सीतामऊ : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सीतामऊ तहसील इकाई द्वारा सीतामऊ में एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार केसी ठाकुर को दिया गया जिसमे सीतामऊ तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के शिक्षा
माफियाओ द्वारा तीतरोद, खेजड़िया, नाटा राम, सीतामऊ, दीपखेड़ा, राजनगर में बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के स्कुल खोल दिए ओर पैसे उगाई कर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे है।
इन पर दो दिवस में कार्यवाही की मांग की गयी उचित कार्यवाही नही करने पर अभाविप खुद ताला लगा देगी। इसके अलावा सीतामऊ टीआई गोपाल जी सूर्यवँशी को भी अभाविप ने ज्ञापन दिया जिस पर पर उन्होंने कार्ययवाही की बात कही।

इस दौरान सीतामऊ तहसिल संयोजक जीवन राठौर, तहसिल सह संयोजक जयपाल सिंह चौहान, सीतामऊ नगर अध्यक्ष विजय पवाँर, नगर मंत्री गौरव सगवलिया, परिसर मंत्री मुकेश चौहान, कुशवन्त सिंह, नवदीप सिंह चौहान, लोकेन्द्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates