Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी अभ्यथियों ने डाला डेरा, की नारेबाजी, भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग

जागरण संवाददाता, लखनऊ : भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा निदेशालय पर एकत्र होकर नारेबाजी की।
बाद में विधान भवन की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक धरना स्थल भेज दिया। 1 बीटीसी संघर्ष मोर्चा 2013 के आह्वान पर विभिन्न जिलों से प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोर्चा के अध्यक्ष संजीव राघव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय में एकत्र हुए। यहां प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर सरकार से नई भर्ती प्रक्रिया में उनको भी शामिल करने की मांग उठाई। करीब एक घंटे नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने विधान भवन की ओर कूच किया, लेकिन आधे रास्ते पहुंचने के बाद पुलिस ने सिकंदरबाग चौराहा पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को लक्ष्मण मेला स्थल पर भेज दिया गया। 1 नाराज प्रदर्शनकारियों ने मांग पूरी होने तक धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया। संजीव राघव ने बताया कि वह सुबह मुख्यमंत्री आवास पर भी गए थे, जहां उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वह गेट पर ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप वापस लौट गए। धरने में आशीष प्रताप सिंह, अमित द्विवेदी, शिवकुश पांडेय व अम्बरीश यादव सहित अन्य सभी प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर डेरा डाल दिया है।
undefined
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook