Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TGT-PGT भर्ती में स्नातक शिक्षक कला के आवेदन में परेशानी : वेबसाइट में विकल्प न होने से अभ्यर्थी नहीं भर पा रहे ऑनलाइन फार्म

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी माह से शुरू हुई प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह तक चलेगी, लेकिन
स्नातक शिक्षक कला, संगीत एवं अन्य विषयों का ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है। इस संबंध में चयन बोर्ड को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका है।
1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पहली बार टीजीटी-पीजीटी 2016 की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ले रहा है। लंबे इंतजार के बाद एनआइसी ने वेबसाइट तैयार कर दी, लेकिन उसमें तमाम खामियां रही हैं जेंडर आदि का दोष खत्म कर दिया गया है, लेकिन कला, संगीत आदि के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। असल में इस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है, लेकिन ऑनलाइन आवेदन में ऐसी गाइड लाइन है कि बिना वह कालम टिक किए इंट्री सेव नहीं होती है। ऐसे ही जिन युवाओं ने किसी एक विषय से इंटर कर रखा है उनको भी इंट्री करने में परेशानी आ रही है। प्रतियोगी मोर्चा ने इससे चयन बोर्ड को अवगत कराया है, लेकिन वेबसाइट में सुधार नहीं हुआ है। इसी तरह संगीत विषय के लिए अलग से पद घोषित हो गए हैं वह भी अब तक दुरुस्त नहीं हो सका है। चयन बोर्ड अध्यक्ष ने युवाओं को आश्वस्त किया है कि अगले सप्ताह यह समस्या दूर कर दी जाएगी। 124 घंटे में 12333 नए पंजीकरण : बीटीसी 2015 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों के बीच होड़ मची है। इसी का नतीजा है कि गुरुवार शाम तक महज 1673 पंजीकरण हुए थे परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव कार्यालय का दावा है कि यह संख्या शुक्रवार शाम तक बढ़कर 14006 तक पहुंच गई है। इससे साफ है कि 24 घंटे में ही 12333 नए पंजीकरण हुए हैं। माना जा रहा है कि इसमें लाखों दावेदार होंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates