Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 अगस्त सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में आज मुख्य बिंदु , अगली डेट पर केस फाइनल

आज मा0 सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न0 4 में आइटम न0 14 की सुनवाई मा0 दीपक मिश्रा जी तथा मा0 नागप्पन जी द्वारा 11:15 से 12:10 बजे तक कुल 55 मिनट तक की गयी जिसमें केवल सीनियर वकील तथा aor को ही सुना गया । सुनवाई में आज मुख्य बिंदु निम्नवत हैं

1 माननीय जजेज ने बिना सुने ही पुनः sm मैटर को डीटैग करके सरकार से केवल टी ई टी पास sm की लिस्ट बनाकर देने को कहने के साथ ही sm की अगली डेट 23 नवंबर 2016 लगा दी sm के खिलाफ किसी भी वकील ने अपना मुंह तक नहीं खोला

2 सरकार के तरफ से दाखिल काउंटर पर कोर्ट ने कड़ा एतराज जताया और सरकारी वकील के साथ ही सरकार को भी लताड़ लगाते हुए शिक्षा का राजनीतिकरण न करने की हिदायत दी
3 रिटन सबमिशन को ही फाइनल करने के लिए आधार बनाने की मंशा जाहिर कर दी
4 टी ई टी बी एड वालों के तरफ से केवल याची राहत तथा टी ई टी सर्टिफिकेट के वैलिडिटी पर ही फोकस किये जाने के कारण ही अपनी डेट 5 अक्टूबर 2016 को फाइनल ऑर्डर के लिए लगाया है तथा 24 फरवरी 2016 तक के याचियों को उसी दिन रिप्रेजेंट करने को कहा है
5 किसी भी प्रकार के कंटेम्प्ट को अंतरिम ऑर्डर के कारण सुनने से इंकार कर दिया
6 अगली डेट पर केस फाइनल कर देने को कहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates