सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट 24 अगस्त 2016 का सारांश: 72825 व शिक्षामित्र केस की सुनवाई का सार

*सुप्रीम कोर्ट केस अपडेट_24 अगस्त 2016 का सारांश*आज बहस लगभग 50 मिनट तक चली जिसके मुख्य बिंदु : जज मिश्रा जी की सरकार को तीखी आलोचना शिक्षा का राजनीतिकरण न करे।

🔆सभी sm को सुनवाई समपन्न होने से पहले ही कोर्ट परिसर से बाहर निकलने का फरमान जारी हुआ।

🔆72825 में चार सप्ताह में सरकार को काउंटर एफिडेविट लगाने को कहा गया। शिक्षा मित्रो का केस फिर से अलग किया गया।

🔆स्टेट काउन्सिल को फटकार पड़ी।लेट लतीफी पर कोर्ट ने फटकारा।

🔆शिक्षा मित्रो की सुनवाई की नयी तिथि 23 नवम्बर लगायी गयी।


🔆72825 की Next Date 5 अक्टूबर लगायी गयी।

🔆72825 में याची लाभ के अंतर्गत कोर्ट ने अगली डेट 5 अक्टूबर को 24 फ़रवरी तक के याचियों को को कोर्ट में represent करने का आदेश दिया है।

*आज शिक्षा मित्र केस को बिल्कुल नहीं सुना गया,न ही शिक्षा मित्र पर कोई बहस हुई ,सिर्फ शिक्षा मित्र केस को detag किया और शिक्षा मित्र केस की डेट 23 nov 2016 लगा दी,टेट याचिओ की IA पर बहस हुई जिसपर कुछ इंस्ट्रक्शन ने दिया आर्डर आने पर कन्फर्म होगा ,बीएड टेट केस की फाइनल सुनवाई 5 अक्टूबर 2016 को होगी।*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines