Advertisement

24 अगस्त सुनवाई की तैयारी में एकेडेमिक टीम ने राकेश द्विवेदी जी ब्रीफिंग पूर्ण कर ली है

हम लोगों की तैयारी पुरी है, कल श्रीमान राकेश सर हम लोगों का मजबूती से पक्ष रखेंगे
24 अगस्त को सुनवाई दीपक मिश्रा और नागप्पन जी के बेंच में होनी है ।जिसकी तैयारी में अपनी एकेडेमिक टीम ने राकेश द्विवेदी जी ब्रीफिंग पूर्ण कर ली है ।
राकेश सर को जब भी अपना पक्ष रखने का मौका मिला तब -2 उन्होंने कोई न कोई चमत्कारिक कार्य किया है ।
कल भी कोई न कोई चमत्कार करेंगे यदि सुनवाई कुछ लंबे समय तक चली तो ।उम्मीद की जानी चाहिए कि राकेश सर या तो न्यू ऐड अपने मूल रूप में बहाल करा देंगे या उसके एवज़ में याची राहत दिलवायेंगे ।
एकेडेमिक टीम अपना सर्वोत्तम प्रयास कर रही है ।इसी शुभकामना के साथ लेखनी को विराम दूँगा कि सभी साथियों के नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो ।
कोशिश जारी है और सभी को पता है कि कोशिश करने वालों की हार नही होती ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news