Random Posts

शिक्षा मित्र मान रहे हैं कि अगली डेट लगेगी, कई शिक्षा मित्र भी नहीं चाहते की फैसला जल्द हो

शिक्षा मित्र मान रहे हैं कि अगली डेट लगेगी - इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय के बाद कई शिक्षा मित्र भी नहीं चाहते की फैसला जल्द हो, क्योंकि उनके संघठन को अभी आर्थिक रूप से और मजबूत होना है, लाखों शिक्षा मित्र को जब नियमित 30 हज़ार वेतन मिल रहा हो तो कलेक्शन भी अच्छा होगा और हाथ और मजबूत होते जाएंगे
Shiksha Mitra Samuh se >>>
शिक्षामित्र प्रकरण..
👇
सुप्रीम कोर्ट में कल शिक्षमित्र प्रकरण की सुनवाई
कोर्ट न 4 में 14 नम्बर पर.
👉 माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी
👉 माननीय न्यायधीश सी. नागप्पन जी
के खंडपीठ में होनी है।
👇

पुरे प्रदेश के शिक्षामित्रों के संघ व
टीमें इस सुनवाई को लेकर अपने अपने
स्तर से पूरी कोशिश कर रहे है कि
कही से शिक्षामित्रों का अहित न हो।

✍ लेकिन कल एक बार फिर पुरे प्रकरण की
सुनवाई होना निश्चित नहीं लग रहा है।
क्यों की यह प्रकरण बहुत ही व्यापक है।
जिसकी सुनवाई स्पेशल बेंच में 2 बजे के बाद ही संभव है।
जब तक इस केस की सुनवाई वृहद् रूप में नहीं होगी
तब तक ये केस हर महीने लगता रहेगा।

✍ अन्य शिक्षक भर्तीयों का केस जो सुप्रीम कोर्ट में
शिक्षामित्र समायोजन के साथ टैग है वो केस शिक्षामित्र
केस से अलग नहीं होगी तब तक अपने केस में कोई
आदेश होने की संभावना नहीं है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week