Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

JRT case update : आज किसी प्रकार कि कोई सुनवाई नही हो पायी , 9 सितम्बर नई डेट एक बार पुनः प्राप्त हुयी

शुभ संध्या के साथ आप सब को अवगत कराना है कि आज किसी प्रकार कि कोई सुनवाई नही हो पायी और आगामी 9 सितम्बर नई डेट एक बार पुनः प्राप्त हुयी।।।

साथ ही काफी लोग टंडन सर के कोर्ट कि जो अफवाह फैला रहे है उनसे सिर्फ एक ही सवाल पूछे कि क्या 9 बी क्लोज को टण्डन सर क्लियर करेंगे या 9 बी क्लोज को लार्जर यानी कि तीन जजो कि बेंच क्लियर कर चुकी है???
सिर्फ यही कहूँगा कि जिस दिन भी आर्डर होगा उस दिन सिर्फ विजय श्री आपका ही वरण करेगी, अन्यथा 9 बी को पुनः क्लियर करने हेतु 4 जजो की लार्जर बेंच बनेगी तभी ऐसा कुछ संभव हो पायेगा।।।
साथ ही अब एक नयी पहल जूनियर टेट मोर्चा कर रहा है वो ये कि अब एक नई स्पेसल अपील सी. जे कोर्ट में कि जायेगी जो सिर्फ याची लाभ हेतु होगी, क्योकि हमारे काफी बेरोजगार याची विचलित हो रहे है, अतः आप सब तैयार रहे और आगामी 8 सितम्बर तक आप सब इल्लहाबाद हेतु कूच करे और शांतिपूर्वक न्याय कि मांग करे अन्यथा घर बैठ के उम्र बढ़ाते रहे।।।।
साथ ही एक और सलाह ये की आप सब लोग अतिशीघ्र ही अपने उत्तर प्रदेश मुख्य न्यायाधीश के नाम पत्र लिखना शुरू करे कि हम सब न्याय कि आश में विगत 3 सालो से परेशान है अतः हमे जल्द से जल्द मुक्ति देने की कृपा करे।।
धन्यबाद
आपका
योगेन्द्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates