जौनपुर: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को मारुति मंदिर परिसर में हुई। वक्ताओं ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अंतरिम आदेशों व याचियों के हित में आने वाले भविष्य के संभावित आदेशों को बताया।
इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चार सितंबर को शिविर लगाकर याचियों को याची संख्या व आईए नंबर निर्गत किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष शशांक ¨सह सोलंकी ने बताया कि मोर्चा की तरफ से दाखिल याचिका पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट से सात सितंबर व 24 फरवरी को दो आदेश आ चुके हैं, जिसमें याचियों को तदर्थ शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाने का निर्देश है। ¨कतु सरकार इस मामले में अभी तक उदासीन है। परिणाम स्वरूप 24 अगस्त को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सरकार की उदासीनता एवं आरटी एक्ट के मानकों का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई। साथ ही याचियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई, इस संदर्भ में पूछताछ किया।
जिला संरक्षक डा.नीलेश शुक्ला ने बताया कि अगली बैठक चार सितंबर को मारुति मंदिर परिसर में होगी। जिसमें सभी याचियों को उनकी याची संख्या एवं आईए नंबर निर्गत किया जाएगा। डा.शुक्ला ने कहा कि याची संख्या लेकर सत्यापन को तैयार रहें।
बैठक में मीडिया प्रभारी संतोष चतुर्वेदी, अजय मौर्या, अनुराग यादव, वंश बहादुर यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव, संतोष मिश्रा, मनोज ¨सह, अर¨वद विश्वकर्मा, राजन ¨सह, शालिनी तिवारी, प्रियंका ¨सह, मैंसी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
5
अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में कोई वकील बीच में नही बोलेगा न ही 5
अक्टूबर तक कोई अंतरिम सुनवाई के लिए कोर्ट आएगा : सुप्रीम कोर्ट
टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
हमारा उद्देश्य केवल हर हाल में जल्द से जल्द इस मनहूष 72825 भर्ती को फाईनल डिसपोज कराना है : गगन कुमार सोनी
शिक्षा
मित्रों की भर्ती रद्द होने पर और B ED tet वालों के समायोजन की आशंका से
BTC धारी चिंतित , कहा बी एड प्राइमरी के योग्य नहीं
हिमांशु राणा के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही, शिक्षा मित्रों का जाना तय, सरकार पर सवाल उठाये
असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा
ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
शीर्ष कोर्ट की सुनवाई : NCTE को गाइड लाइन्स स्पष्ट करनी चाहिये थी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चार सितंबर को शिविर लगाकर याचियों को याची संख्या व आईए नंबर निर्गत किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष शशांक ¨सह सोलंकी ने बताया कि मोर्चा की तरफ से दाखिल याचिका पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट से सात सितंबर व 24 फरवरी को दो आदेश आ चुके हैं, जिसमें याचियों को तदर्थ शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाने का निर्देश है। ¨कतु सरकार इस मामले में अभी तक उदासीन है। परिणाम स्वरूप 24 अगस्त को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने सरकार की उदासीनता एवं आरटी एक्ट के मानकों का उल्लंघन करने पर फटकार लगाई। साथ ही याचियों की अभी तक नियुक्ति नहीं हुई, इस संदर्भ में पूछताछ किया।
जिला संरक्षक डा.नीलेश शुक्ला ने बताया कि अगली बैठक चार सितंबर को मारुति मंदिर परिसर में होगी। जिसमें सभी याचियों को उनकी याची संख्या एवं आईए नंबर निर्गत किया जाएगा। डा.शुक्ला ने कहा कि याची संख्या लेकर सत्यापन को तैयार रहें।
बैठक में मीडिया प्रभारी संतोष चतुर्वेदी, अजय मौर्या, अनुराग यादव, वंश बहादुर यादव, अखिलेश यादव, अनिल यादव, संतोष मिश्रा, मनोज ¨सह, अर¨वद विश्वकर्मा, राजन ¨सह, शालिनी तिवारी, प्रियंका ¨सह, मैंसी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines