अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन हेतु एक रिट पेटिशन संख्या 734/2016 आज कोर्ट में 15 नम्बर पर : पूर्णेश शुक्ल महाकाल

पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर मंत्री जी से मिलकर 3 माह का अवशेष मानदेय दिलवा रहे प्रदेश अध्यक्ष जी की पोस्ट देखी। उसमे लिखा था उनके पास काफी चन्दा बचा है और चूँकि वह 2 साल से नौकरी कर रहे हैं अतः सेफ हैं।
नागेश्वर राव के नाम पर 07 दिसम्बर 2015को चन्दा लेने पर क्या वह सेफ नहीं थे जबकि मौलिक नियुक्ति नवम्बर 2016 में हो गयी थी।
आदरणीय अध्यक्ष जी के अनुसार दिल्ली में एक टीम 2 सीनियर वकीलों की खोज में पिछले 4 -5 दिनों से डेरा डाले है ,क्या ये दो वकील ओल्ड एड की बात करेंगे या याचीयों की क्योकि 24 अगस्त को राकेश द्विवेदी जी न्यू एड पर याची कपिल की नियुक्ति की बात कर रहे थे जिसे कोर्ट ने अंतिम बहस में उठाने को बोला।
वैसे तो शिक्षा मित्रों के मामले से दूर दूर तक हमारा या हमारी टीम का कोई लेना देना नही है फिर भी दिल्ली में डेरा डाली टीमों और याची व्यवसाइयों को बताना चाहूँगा कि अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन हेतु एक रिट पेटिशन संख्या 734/2016 आज कोर्ट में 15 नम्बर पर सुनी जानी है। इसमे भारत सरकार को लीडींग पार्टी बनाया गया है।
उम्मीद है वकील खोजी सजग टीमें होटल के कमरोँ में शाम को वकील खोज ली होंगी।
आपका पूर्णेश शुक्ल महाकाल
सहायक अध्यापक (अंतरिम आदेश वाला)

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines