जागरण संवाददाता, लखनऊ : अक्टूबर माह में दशहरा-दीपावली जैसे बड़े त्योहारों की धूम होगी। ऐसे में शनिवार-रविवार की अतिरिक्त मिल रही दो छुट्टियां बोनस ही साबित होंगी। सन 2011 के बाद 2016 में एक बार फिर अक्टूबर में पांच शनिवार, रविवार और सोमवार पड़ेंगे।
जाहिर है कि त्योहारों के उल्लास के बीच मिलने वाली अतिरिक्त छुट्टियां लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आएंगी। जुलाई को छोड़ दें तो अमूमन माह में चार शनिवार-रविवार होते हैं, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर में भी पांच का तड़का लगने के कारण पांच-पांच शनिवार-रविवार व सोमवार पड़ रहे हैं। ऐसे में जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह होता है उन्हें 31 दिन के महीने में सीधे-सीधे दस दिन का अवकाश मिल रहा है।
वैसे भी अक्टूबर का महीना ऐसा होता है जबकि गुलाबी ठंड शुरू हो जाती है और मौसम घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। जाहिर है कि ऐसे लोग जो परिवार के साथ भ्रमण का मूड बना रहे हैं उनके लिए यह छुट्टियां बोनस ही साबित होंगी। वहीं तीन पर्व रविवार को पड़ेंगे। इसी के साथ तीन र्निबधित छुट्टियां भी हैं, जिसमें एक रविवार को है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जुलाई महीने में सर्वाधिक दिनों तक बैंक बंदी के चलते हुई समस्या को एक बार फिर से ङोलने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां, अगले माह अक्टूबर में भी 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसके चलते बैंक ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हांलाकि जुलाई महीने में हड़ताल के चलते छुट्टियों की संख्या में इजाफा हुआ था।
अक्टूबर महीने में 2, 9, 16, 23, और 30 को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 8 और 22 अक्टूबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद होने की जानकारी आम है। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर को रामनवमी, 11 को दशहरा, और 12 को मोहर्रम होने के चलते भी बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंकों में अवकाश का सिलसिला माह के अंत तक जारी रहेगा। जिसके चलते महीने के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा पर भी बैंकों में बंदी रहेंगी। हालांकि 30 अक्टूबर को दीपावली है, लेकिन त्यौहार की यह छुट्टी रविवार पड़ने के चलते समाहित हो गई।
इस प्रकार होंगी छुट्टियां
पर्व >>तारीख >>दिन
महाराजा अग्रसेन जयंती >>एक अक्टूबर >>शनिवार
गांधी जयंती >>दो >>रविवार
महानवमी >>10 >>सोमवार
दशहरा >>11 >>मंगलवार
मोहर्रम >>12 >>बुधवार
वाल्मीकि जयंती >>16 >>रविवार
दीपावली >>30 >>रविवार
गोवर्धन पूजा >>31 >>सोमवार
र्निबधित छुट्टियां
महाअष्टमी >>9 >>रविवार
मोहर्रम (अतिरिक्त) >>13 >>गुरुवार
नरक चतुर्दशी >>29 >>शनिवार
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जाहिर है कि त्योहारों के उल्लास के बीच मिलने वाली अतिरिक्त छुट्टियां लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लेकर आएंगी। जुलाई को छोड़ दें तो अमूमन माह में चार शनिवार-रविवार होते हैं, लेकिन इस वर्ष अक्टूबर में भी पांच का तड़का लगने के कारण पांच-पांच शनिवार-रविवार व सोमवार पड़ रहे हैं। ऐसे में जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह होता है उन्हें 31 दिन के महीने में सीधे-सीधे दस दिन का अवकाश मिल रहा है।
- 5 अक्टूबर से फाइनल हियरिंग होगी शुरू ,12वे और 15 वें सा संशोधन पर होगी बहस
- शिक्षामित्र पद से सहायक अध्यापक पर समायोजित शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण/पारस्परिक स्थानान्तरण हुये निरस्त
- सातवें वेतन आयोग के सम्बन्ध में नया आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने किया जारी
- अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण वर्ष 2016 प्रदेश में जिलेवार देखें ट्रान्सफर सारांश
वैसे भी अक्टूबर का महीना ऐसा होता है जबकि गुलाबी ठंड शुरू हो जाती है और मौसम घूमने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। जाहिर है कि ऐसे लोग जो परिवार के साथ भ्रमण का मूड बना रहे हैं उनके लिए यह छुट्टियां बोनस ही साबित होंगी। वहीं तीन पर्व रविवार को पड़ेंगे। इसी के साथ तीन र्निबधित छुट्टियां भी हैं, जिसमें एक रविवार को है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ : जुलाई महीने में सर्वाधिक दिनों तक बैंक बंदी के चलते हुई समस्या को एक बार फिर से ङोलने के लिए तैयार हो जाइए। जी हां, अगले माह अक्टूबर में भी 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसके चलते बैंक ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है। हांलाकि जुलाई महीने में हड़ताल के चलते छुट्टियों की संख्या में इजाफा हुआ था।
अक्टूबर महीने में 2, 9, 16, 23, और 30 को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 8 और 22 अक्टूबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद होने की जानकारी आम है। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर को रामनवमी, 11 को दशहरा, और 12 को मोहर्रम होने के चलते भी बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंकों में अवकाश का सिलसिला माह के अंत तक जारी रहेगा। जिसके चलते महीने के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा पर भी बैंकों में बंदी रहेंगी। हालांकि 30 अक्टूबर को दीपावली है, लेकिन त्यौहार की यह छुट्टी रविवार पड़ने के चलते समाहित हो गई।
इस प्रकार होंगी छुट्टियां
पर्व >>तारीख >>दिन
महाराजा अग्रसेन जयंती >>एक अक्टूबर >>शनिवार
गांधी जयंती >>दो >>रविवार
महानवमी >>10 >>सोमवार
दशहरा >>11 >>मंगलवार
मोहर्रम >>12 >>बुधवार
वाल्मीकि जयंती >>16 >>रविवार
दीपावली >>30 >>रविवार
गोवर्धन पूजा >>31 >>सोमवार
र्निबधित छुट्टियां
महाअष्टमी >>9 >>रविवार
मोहर्रम (अतिरिक्त) >>13 >>गुरुवार
नरक चतुर्दशी >>29 >>शनिवार
- समायोजन से वंचित शिक्षा मित्रों को मिले पूरा वेतन
- शिक्षक को विदा करने उमड़ा पूरा गांव, रो पड़े बच्चे
- टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा
- याचियों के सत्यापन को लगेगा शिविर : टीईटी संघर्ष मोर्चा
- शिक्षामित्र समायोजन केस का 72825 भर्ती से डिटैग होने के निहितार्थ
- सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments