Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र लगा पाई नौकरी, आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र के सहारे एक धोखेबाज ने शिक्षक की नौकरी हथिया ली। इस मामले में हुई शिकायत की जांच पर यह फर्जीवाड़ा खुला तो सभी दंग रह गए। पिसावां खंड शिक्षाधिकारी ने शनिवार को आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वह इस समय क्षेत्र के बिलैया प्राथमिक विद्यालय में तैनात है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिसावां के बिलैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में पवन कुमार शुक्ला पुत्र उमाशंकर बतौर शिक्षक तैनात हैं। उनकी तैनाती दो माह पूर्व हुई थी।
बीएसए को एक शिकायत मिली कि यह शिक्षक फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी कर रहा है। जिस पर उन्होंने बीईओ पिसावां सीवेश कुमार को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायत सही निकली। इनका टीईटी प्रमाणपत्र फर्जी मिला।
हालांकि अभी शिक्षक को सैलरी नहीं मिली थी। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसओ श्यामजी यादव का कहना है केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates