Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षिका के अपमान पर भड़के संगठन, इलाहाबाद के साढ़े तीन हजार स्कूल बंद

बहादुरपुर ब्लाक की शिक्षिका से बदसलूकी और आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित
शिक्षकों ने जबर्दस्त एकता का परिचय देते हुए जिलेभर के 3478 स्कूलों पर ताला जड़ दिया।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के हजारों शिक्षकों ने जिला पंचायत कार्यालय से कचहरी तक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की।
पांच हजार से अधिक शिक्षकों ने जुलूस निकाला तो पुलिस लाइन से कचहरी तक की सड़क पर घंटों जाम लगा रहा। शिक्षिकाओं से पूरा कचहरी परिसर फुल हो गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव व मंत्री चिन्तामणि त्रिपाठी और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पांडेय व मंत्री राजेश पटेल ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।
एडीएम सिटी ने दो दिन में कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कार्रवाई न होने पर शिक्षक 10 सितंबर से बेमियादी हड़ताल कर सकते हैं। हड़ताल के कारण जिलेभर के 12 हजार से अधिक शिक्षक पढ़ाने नहीं गए। एमएलसी यज्ञदत्त शर्मा ने शिक्षकों की हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा है कि वे इस मामले को विधान परिषद में उठाएंगे।
क्या है मामला
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बजहा में 29 अगस्त को प्रधान द्वारा सड़े फल भेजने पर बच्चों ने फल खाने से इनकार किया तो शिक्षिका ने उसे वापस कर दिया। इस पर प्रधान ने शिक्षिका से दुर्व्यवहार किया।
विभिन्न संगठनों ने जुलूस में लिया हिस्सा
हड़ताल में विभिन्न संगठनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्रा, मंत्री अजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार सिंह, पूर्णिमा चौबे, बृजेन्द्र सिंह आदि ने जुलूस में हिस्सा लिया। टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मो. अली, बबिता वर्मा, मो. आजम, संजीव, पंकज, शशि रेखा त्रिपाठी आदि शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates