Advertisement

असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा

असमायोजित शिक्षा मित्रों ने मान देय 30000 रुपये महीना करने के लिये मुख्यमंत्री को खत लिखा, जब तक सुप्रीमकोर्ट में समायोजन का निर्णय नहीं हो जाता तब तक अंतरिम राहत के रूप में 30000 मानदेय की मांग -

एक पहल:- असमयोजित शिक्षामित्रो का जब तक समायोजन नही हो जाता तब तक उनको मानदेय के रूप में राज्य सरकार उ.प्र. सभी अस्मयोजित शिक्षको को 30000/ अतिशीघ्र शासनादेश जारी करे।
इसी कड़ी में जनपद उन्नाव UPPSMS टीम द्वारा सपा जिलाध्यक्ष उन्नाव को मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया।
जिसके प्रतिफल में मा.जिलाध्यक्ष सपा उन्नाव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मा. मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र फैक्स कर दिया।
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि प्रत्येक जनपद से ऐसे ही ज्ञापन रोज शासन व् सरकार तक पहुंचाएं।
धन्यवाद।
आपका सेवक:-
देव कुशवाह उर्फ़ P.k. Kushwaha
जिला मीडिया प्रवक्ता
UPPSMS, उन्नाव।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news