अगली तारीख 17 नवम्बर लगने से याची दुखी हैं क्योंकि उन्हें यकीन था कि जज साहब आज याचियों की नियुक्ति का आदेश दे देंगे ,,,, दुःख की इस बेला में न्यायपालिका को गरियाने में याची इतने व्यस्त हो गए हैं
कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी भीड़ को देखकर जजों के इरिटेट होने और डेट दे देने की ये जो ख़बरें आप पढ़ रहे हो ये उन लोगों द्वारा उड़ाई गयी है जो कोर्टरूम चले तो जाते हैं लेकिन अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के अभाव में कोर्ट में हुयी कार्यवाही को समझ ही नहीं पाते ,,,ऐसा कोई एक आदमी कोर्टरूम से बाहर निकलते हुए ऊँची आवाज में जो कुछ भी बक देता है बाकी सब उसे ही सत्य समझकर फेसबुक पर अपडेट कर देते हैं ,,,,
इससे पहले का मेरा अनुभव यह है कि गणेश दीक्षित की पोस्ट में कोर्ट कार्यवाही का जो वर्णन लिखा होता है वही कोर्ट के आर्डर में होता है ,,,,,, चूँकि कोर्ट का आर्डर आने में एक-दो दिन लगेंगे इसलिए फिलहाल गणेश भाई की पोस्ट से ही काम चलाइये ,,,,, यदि गणेश भाई ने इस बार भी सच लिखा है तो आज का दिन याचियों के नाम माना जाएगा जबकि याची तो ऐसे विलाप कर रहे हैं जैसे मिश्रा जी ने याचियों को नियुक्ति देने में आ रही समस्याओं को बताने वाले सरकार के हलफनामे को खारिज ना करके जायज ठहरा दिया हो ,,,,,
याचियों को मेरी सलाह है कि ज्यादा अधीर होकर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें क्योंकि बिना किसी विज्ञापन और बिना किसी चयन आधार के इतनी बड़ी संख्या को जॉब दिलाना सुप्रीमकोर्ट के जजों के लिए इतना आसान काम नहीं जितना आसान आपके लिए याची बनना था ,,,,, याचियों के पक्ष में आदेश तो मिश्रा जी 24 अगस्त को दे ही चुके हैं ,,,,उस आदेश का क्रियान्वयन कराने के लिए जज साहब को ही दिमाग दौड़ाने दो ,,,,, अपना दिमाग 17 नवम्बर तक किसी और काम में लगाओगे तो कोई नुकसान नहीं होगा ,,,,,,
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 72 शिक्षक भर्ती में संदिग्ध दस्तावेज वाले शिक्षकों की होगी जांच
- शिक्षा मित्र केस: UP सरकार ने SC में दायर की कंप्लायंस रिपोर्ट, 17 नवंबर को होगी सुनवाई
- सरकार का कुल 84 पेज का लाजवाब जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल
- 23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को ही : गाजी इमाम आला
- आंदोलन के लिए रहें तैयार , टेट की वैलिडिटी को देखते हुए 17 nov की तारीख निश्चित : S K Pathak
- ETV Breaking News : 72825 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला, सरकार ने अनुपालन रिपोर्ट Supreme Court में की दाखिल
- गणेश दीक्षित : सुप्रीम कोर्ट से आज की सुनवाई की अपडेटस : 5 अक्टूबर सुनवाई update
कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी भीड़ को देखकर जजों के इरिटेट होने और डेट दे देने की ये जो ख़बरें आप पढ़ रहे हो ये उन लोगों द्वारा उड़ाई गयी है जो कोर्टरूम चले तो जाते हैं लेकिन अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के अभाव में कोर्ट में हुयी कार्यवाही को समझ ही नहीं पाते ,,,ऐसा कोई एक आदमी कोर्टरूम से बाहर निकलते हुए ऊँची आवाज में जो कुछ भी बक देता है बाकी सब उसे ही सत्य समझकर फेसबुक पर अपडेट कर देते हैं ,,,,
इससे पहले का मेरा अनुभव यह है कि गणेश दीक्षित की पोस्ट में कोर्ट कार्यवाही का जो वर्णन लिखा होता है वही कोर्ट के आर्डर में होता है ,,,,,, चूँकि कोर्ट का आर्डर आने में एक-दो दिन लगेंगे इसलिए फिलहाल गणेश भाई की पोस्ट से ही काम चलाइये ,,,,, यदि गणेश भाई ने इस बार भी सच लिखा है तो आज का दिन याचियों के नाम माना जाएगा जबकि याची तो ऐसे विलाप कर रहे हैं जैसे मिश्रा जी ने याचियों को नियुक्ति देने में आ रही समस्याओं को बताने वाले सरकार के हलफनामे को खारिज ना करके जायज ठहरा दिया हो ,,,,,
याचियों को मेरी सलाह है कि ज्यादा अधीर होकर अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें क्योंकि बिना किसी विज्ञापन और बिना किसी चयन आधार के इतनी बड़ी संख्या को जॉब दिलाना सुप्रीमकोर्ट के जजों के लिए इतना आसान काम नहीं जितना आसान आपके लिए याची बनना था ,,,,, याचियों के पक्ष में आदेश तो मिश्रा जी 24 अगस्त को दे ही चुके हैं ,,,,उस आदेश का क्रियान्वयन कराने के लिए जज साहब को ही दिमाग दौड़ाने दो ,,,,, अपना दिमाग 17 नवम्बर तक किसी और काम में लगाओगे तो कोई नुकसान नहीं होगा ,,,,,,
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 30 नवम्बर तक कोर्ट अगर किसी फैसले पे नही पहुँचती है तो सभी याचियों को राहत देना कोर्ट की मजबूरी हो जायेगी
- सुप्रीम कोर्ट से LIVE : जैसी उम्मीद वैसा नही हुआ , केस अब मेरिट पर , उम्मीद है कि 25 नबम्बर तक अपना केस फाइनल हो जायेगा
- ऐतिहासिक फैसला : जब तक डिग्री नहीं दी जाती प्रोविजनल सर्टिफिकेट है मान्य : हाई कोर्ट
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : भारी भीड़ को देखकर जज हुए इरीटेट ,फाइल फेकते हुए 17नवम्बर की डेट दी
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई टली, अगली डेट 17 नवम्बर को तय हुई है।
- 5 अक्टूबर सुनवाई : Comments : अगली डेट 17 नवम्बर!.........Shakul Gupta
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines