करवा चौथ के दिन भी बेसिक स्कूलों में परीक्षाएं

मिर्जापुर। निज संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग में महिलाएं उपेक्षित हैं। इनदिनों चल रहे प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं की अर्धवार्षिक परीक्षा से ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
बुधवार को करवाचौथ है। इस दिन परीक्षा भी है। निराजल ब्रत के दिन कैसे ब्रती महिलाएं परीक्षा ड्यूटी करेंगे यह बड़ा सवाल है। घर से दूर ब्रत में स्कूल आना-जाना कठिन ही नहीं दुरूह भी होगा। जिले में कम से कम सौ प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय महिला शिक्षकों के भरोसे हैं। पति की दीर्घायु के लिए पवित्र ब्रत की कठिनता को ध्यान में रखते हुए ही ब्रत रखने वाली महिलाएं एक दिन पहले ही पूजन सामग्री बाजारों से खरीद कर सुरक्षित रखती हैं। ताकि करवाचौथ के दिन सूरज की तपती धूप में घर से बाहर न निकलना पड़े। खास काम करने की बजाय घर की बुजुर्ग महिलाएं अपनी बहू-बेटियों को काम करने की बजाय आराम करने की सलाह देती हैं। ऐसे परिस्थितियों परीक्षा ड्यूटी करने में मुश्किलों का समाना करना होगा। जिले के नरायनपुर, सीखड़, सिटी और नगर पालिका परिषद के विद्यालयों पर ज्यादातर महिला शिक्षक ही हैं। इसके अलावा अन्य दूर दराज के ब्लाकों में भी महिला शिक्षकों की तादात अच्छी खासी है। महिला शिक्षकों ने परीक्षा कैलेंडर में महिलाओं का ध्यान न रखे जाने पर नाराजगी भी प्रकट की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines