Breaking Posts

Top Post Ad

आज प्रदेश स्तरीय मीटिंग में प्रदेश सरकार के विरूद्ध धरने का प्लान

एक बार फिर धरने का कार्यक्रम घोषित हुआ। स्थान भी वहीँ जहाँ शुक्रवार को ही कम्प्यूटर अनुदेशको पर लाठीयाँ बरसाई गयीं। धरना घोषित करने का तरीका भी अजीब,,,,,,, 7-8 नेता टाइप के रंगरूट लखनऊ में एकसाथ इकट्ठे हुए, केन्टीन में आमलेट के साथ चाय पीकर फेसबुक पर डाल दिया
कि आज प्रदेश स्तरीय मीटिंग में प्रदेश सरकार के विरूद्ध धरने का प्लान बना लिया है। और ये बहुत बड़ी सफलता है। सरकार चारों खाने चित हो जायेगी इस बार",,,,,,
वाह भई वाह,,,, क्या कहने।
किसका दिमाग चला है इस बार,,,, विश्लेषण कीजिये, पिछले 5 महीने पीछे जाईये जब निदेशालय पर हंगामे का कार्यक्रम घोषित किया था कुछ स्वम्भूओं ने। क्या नतीजा निकला???? अक्टूबर की सुनवाई में सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाया गया काउंटर पढ़ लिया होगा ना?? ये काउंटर 3 मई के धरने का प्रतिफल है। पूरे योजनबढ् तरीके से कार्य किया जा रहा है और बेरोजगार याची समझ ही नही रहे। रिमोट कण्ट्रोल इस बार सुल्तानपुर या इलाहाबाद नही बल्कि लखनऊ है। 97-105 वाले अपना नाम हर सप्ताह होने वाली प्रदेश स्तरीय मीटिंग में जाकर देखते रह गए। क्योंकि नौकरी भी उन्ही को मिलनी थी जिन्होंने आगरा जाकर और वैरीफिकेशन कराकर अपना नाम कागजों में देखा। 5 महीने पहले का इतिहास अब अपने को बहुत जल्दी दोहराने वाला है। और इस बार का धरना आखरी कील साबित होगा। हाईकमान इतना बेवकूफ नही है, बिना लाठी तोड़े सांप का फन कुचला जा रहा है। और फिर डॉक्टर साहब की प्रदेश अध्यक्ष बनने की मेहत्वाकांक्षा भी पूरी हो जायेगी। 4000×1500= 60 लाख तो बिना हाजमोला खाये हजम हो ही गए हैं बेचारे मोअज्जम को नौकरी मिले या लाठी। वैसे मेरे ख्याल से सपा हाईकमान अभी कुम्भकर्ण की नींद सो रहा होगा या अपने परिवार के मसले सुलझा रहा होगा जिसका फायदा उठाकर टेट के ये नए दूल्हे तिवारी जी भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करके नौकरी की मांग कर रहे हैं। वो भी बिना क्राईटर्ीय के और बिना अपनी आईए में टेट रोल नं लिखे। पूरे 32 हजार से अधिक बताएं हैं जिनका 24 फ़रवरी की फाइलों में रोल नं नही हैं। तिवारी जी और यम पी साहब ने ताकत से बेरोजगारों के सर पे ग्रेनेड दे कर मारा है। अब अच्छा गेम खेला जायेगा धरने वाले दिन। फिर 17 नवम्बर की जरूरत ही नही पड़ेगी। उसी दिन फैसला हो जायेगा फ़ास्ट ट्रैक में...
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook