जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर शिक्षकों ने अनशन शुरू किया था। शाम को बीएसए के आश्वासन पर शिक्षकों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।
जिलाध्यक्ष मूरतध्वज पांडेय और जिला मंत्री जैनुल आब्दीन ने शिक्षकों को माल्यार्पण कर उन्हें अनशन में बैठाया। अनशन की अगुवाई सदर ब्लाक अध्यक्ष श्याम बाबू त्रिपाठी ने की। पहले दिन ब्लाक अध्यक्ष सहित प्रेम चंद शिवहरे, सुरेश द्विवेदी, मोमना बेगम व मो.जमाल बैठे।
शिक्षकों की मांगें
जिले में स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, सभी शिक्षकों को वित्तीय देवकों का अतिशीघ्र भुगतान कराने, पदोन्नत शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नत वेतनमान देने, अध्यापकों पर पुट्टी कराने का दबाव न बनाने, अवैध रूप से कार्य कर रहे संकुल प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने, बिना स्पष्टीकरण के शिक्षक पर कार्रवाई न करने सहित 11 मांगें शामिल हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
जिलाध्यक्ष मूरतध्वज पांडेय और जिला मंत्री जैनुल आब्दीन ने शिक्षकों को माल्यार्पण कर उन्हें अनशन में बैठाया। अनशन की अगुवाई सदर ब्लाक अध्यक्ष श्याम बाबू त्रिपाठी ने की। पहले दिन ब्लाक अध्यक्ष सहित प्रेम चंद शिवहरे, सुरेश द्विवेदी, मोमना बेगम व मो.जमाल बैठे।
- सरकार का कुल 84 पेज का लाजवाब जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल
- प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती में बढ़ेंगे पद
- जूनियर हाई स्कूल में नहीं होगी सीधी भर्ती , 29000 भर्ती लास्ट थी
- 72,825 भर्ती में 8,568 सीटें रिक्त
- मुश्किलें अवश्य है किन्तु विजय श्री सुनिश्चित : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
शिक्षकों की मांगें
जिले में स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, सभी शिक्षकों को वित्तीय देवकों का अतिशीघ्र भुगतान कराने, पदोन्नत शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नत वेतनमान देने, अध्यापकों पर पुट्टी कराने का दबाव न बनाने, अवैध रूप से कार्य कर रहे संकुल प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने, बिना स्पष्टीकरण के शिक्षक पर कार्रवाई न करने सहित 11 मांगें शामिल हैं।
- लक्ष्मण मेला मैदान से लाइव : आखिर क्यों ???
- बीएड - प्राथमिक टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए नहीं घोषित किये गए पद, समाप्त होने वाली है पात्रता
- 1.37 लाख समायोजित शिक्षामित्रों का नहीं बढ़ेगा मानदेय
- SITAPUR cut-off : 72825 में अवशेष पदों भर्ती के लिए सीतापुर जिले की अनन्तिम मेरिट कटऑफ जारी
- बंट गई सपा: जानिए क्या हुआ कल, जो सीएम अखिलेश को उठाना पड़ा यह कदम..
- टीईटी पास होने के बाद भी खा रहे दर-दर की ठोकरें, बीएड डिग्री धारकों ने की नौकरी देने की मांग
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments