Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

BTC 2015: एससीईआरटी को भेजा बीटीसी प्रवेश का ब्योरा

बीटीसी के नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में निजी संस्थानों में भरी हुईं सीटों का ब्योरा शासन को भेजा गया है। डायट ने निजी संस्थानों से सूचना तलब कर संख्यात्मक विवरण एससीईआरटी को भेजा है। जिले में तकरीबन सभी कॉलेजों में सीटों का कोटा फुल हो गया है।
1बीटीसी सत्र 2015 की प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में निजी संस्थानों की सीटों को भरने के लिए काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए सीधे कॉलेजों में भेजा गया था।
निजी संस्थानों को सीटें भरने की प्रक्रिया के दौरान श्रेणीवार आरक्षण के मुताबिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। सीटों पर प्रवेश के लिए कट ऑफ मेरिट के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों में मारामारी का आलम रहा। निजी संस्थानों में अब तक भरी हुई सीटों का पूरा ब्योरा जानने के लिए गुरुवार को डायट पर सभी संस्थानों से विवरण तलब किया गया। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी कॉलेजों के प्रबंध तंत्र से सीटों के श्रेणीवार विवरण की जानकारी जुटाई गई। सीटों का विवरण मिलने के बाद डायट प्रशासन ने गुरुवार की शाम इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को भेज दी है। वहीं एसटी के कोटे पर एससी अभ्यर्थियों को प्रवेश देने वाले कई कॉलेजों के अरमानों पर डायट प्रशासन ने पानी फेर दिया है। इन सीटों पर की गई प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त किया गया है। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि प्रवेश प्रक्रिया में भरी हुई सीटों का संख्यात्मक व श्रेणीवार विवरण एससीईआरटी को भेज दिया गया है।
1सामान्य पुरुष कला की सीटें खाली 1डायट प्रशासन को कॉलेजों से मिली रिपोर्ट के बाद कई संस्थानों में अब तक विभिन्न कारणों के चलते सामान्य पुरुष कला श्रेणी की एक दर्जन से ज्यादा सीटें रिक्त हैं। वहीं एसटी कोटे की सीटों पर 4 कॉलेजों में पूर्वांचल के अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है।भोगांव: शिक्षक बनने की चाहत के चलते दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण में दस्तक दे रहे सत्र 2014 के प्रशिक्षणार्थियों के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जिले में केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates