मित्रों जैसा कि सभी को विदित है कि नवरात्र के पावन सप्ताह कल से शुरू होने वाला है और इसी पावन सप्ताह के पाँचवे दिन अपने केस की तारीख़ लगी है तो उसी संदर्भ में आपसे संवाद स्थापित करना ज़रूरी है और कुछ बातों से आपको अवगत कराना आवश्यक है :-
1) पिछले आदेश के अनुसार हलफ़नामा क्या है?
अभी तक तो कुछ पता नहीं चला है लेकिन विशेष सूत्रों से जो पता चला है वो ये है कि सरकार आज भी 72825 के संदर्भ में पड़े रिक्त पदों को दर्शा रही है और कोर्ट से अनुग्रह कर रही है कि आप 90 से 83 कर दीजिए या जो पद रिक्त हैं उन्हें कन्वर्ट करने का आदेश दीजिए जिससे शेष रिक्त पद भरे जा सकें , जिसे लेकर शायद हमारे लिए कुछ नहीं है |
2) न्यायाधीश नागप्पन जी का retire होना?
3) बीटीसी की याचिका का पिछली बार मार्क होना चिंता का विषय ज़रूर है लेकिन संख्या उतनी नहीं है कि वे शिक्षा मित्रों की संख्या के बराबर के आँकड़ों को छू सके लेकिन एक बात अवश्य कहूँगा पैरविकारो से कि आप उनका विरोध नहीं आप उन्हें साथ लेकर चलें वरना NCTE की ही न्यूनतम अहर्ताओं से हमारा विरोध किया जाएगा जिसका परिणाम कहीं सभी को भुगतना न पड़े |
4) एक बात ओर अभी उत्तराखंड उच्च न्यायालय से जो बिना टेट पास की ख़बर आ रही है कि बिना टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र नहीं रखे जाएँगे वो न्यायाधीश सुधांशु धुलिया जी ने एक बार पहले बीटीसी वालों की तरफ़ से दाख़िल याचिका ख़ारिज की थी लेकिन एक बात अति-सोचनीय है कि अगर ये आदेश पारित भी हो जाता कि बिना टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र केवल सेवा नहीं देंगे और नियमों को शिथिल करके टेट करा दिया गया तो हमारे हाथ क्या होगा? तभी हमेशा से इनकी ट्रेनिंग के और साथ में इनके टेट करने को लेकर चुनौती दी गयी याचिकाओं के लिए आपसे कहते आ रहे हैं पर '''''''''''''''''''''''''''''''''
शेष समय मिलने पर
हर हर महादेव
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा
नोट :- नीचे चित्र में दिख रहे चार लोगों की जितनी भरसक आलोचना की जाए कम है क्यूँकि ये ही तो हैं चारों असली जड़-
ना शिक्षा मित्रों पर कुछ करते,
ना कोई ऐसी याचिका करते कि सबसे ज़्यादा नियुक्तियों के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके,
ना इनकी याचिका पर सरकार हलफ़नामा लगाकर फँसती
वगरह वगरह
उपरोक्त किए गए कार्य पाप थे और ये हैं पापी
बाक़ी सभी ठीक हैं क्यूँकि कुछ किया नहीं तो उनके बारे में कुछ कह भी नहीं सकते ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1) पिछले आदेश के अनुसार हलफ़नामा क्या है?
अभी तक तो कुछ पता नहीं चला है लेकिन विशेष सूत्रों से जो पता चला है वो ये है कि सरकार आज भी 72825 के संदर्भ में पड़े रिक्त पदों को दर्शा रही है और कोर्ट से अनुग्रह कर रही है कि आप 90 से 83 कर दीजिए या जो पद रिक्त हैं उन्हें कन्वर्ट करने का आदेश दीजिए जिससे शेष रिक्त पद भरे जा सकें , जिसे लेकर शायद हमारे लिए कुछ नहीं है |
- 5 अक्टूबर की सुनवाई के लिए सरकार द्वारा लगवाये गए हलपनामे के मुख्य बिंदु
- 5 अक्टूबर को मजबूती से मा सुप्रीम कोर्ट में अपने पक्ष को रखना अति आवश्यक : गाजी इमाम आला
- 6000 शिक्षकों की भर्ती जल्द: उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप
- राजनैतिक प्रयास लगातार जारी , एक बार फिर तेज प्रताप जी से मुलाकात का प्रयास : मयंक तिवारी
- 32022 अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन जल्द अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन जल्द
- बीटीसी 2016 से ऑनलाइन काउंसिलिंग कराए जाने की तैयारी
- अक्टूबर में महज 17 दिन ही स्कूल , और 1 अक्टूबर से बदलेगा समय
- शिक्षामित्रों को झटका : अटैच शिक्षामित्र हुए वापस
2) न्यायाधीश नागप्पन जी का retire होना?
- TET शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट देने का अधिकार सिर्फ़ संसद को
- यूपी के शिक्षामित्रों को बहुत सी गलतफहमियां , उत्तराखंड शिक्षामित्र केस के फैसले के सन्दर्भ में सच्चाई जानिए
3) बीटीसी की याचिका का पिछली बार मार्क होना चिंता का विषय ज़रूर है लेकिन संख्या उतनी नहीं है कि वे शिक्षा मित्रों की संख्या के बराबर के आँकड़ों को छू सके लेकिन एक बात अवश्य कहूँगा पैरविकारो से कि आप उनका विरोध नहीं आप उन्हें साथ लेकर चलें वरना NCTE की ही न्यूनतम अहर्ताओं से हमारा विरोध किया जाएगा जिसका परिणाम कहीं सभी को भुगतना न पड़े |
4) एक बात ओर अभी उत्तराखंड उच्च न्यायालय से जो बिना टेट पास की ख़बर आ रही है कि बिना टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र नहीं रखे जाएँगे वो न्यायाधीश सुधांशु धुलिया जी ने एक बार पहले बीटीसी वालों की तरफ़ से दाख़िल याचिका ख़ारिज की थी लेकिन एक बात अति-सोचनीय है कि अगर ये आदेश पारित भी हो जाता कि बिना टेट उत्तीर्ण शिक्षा मित्र केवल सेवा नहीं देंगे और नियमों को शिथिल करके टेट करा दिया गया तो हमारे हाथ क्या होगा? तभी हमेशा से इनकी ट्रेनिंग के और साथ में इनके टेट करने को लेकर चुनौती दी गयी याचिकाओं के लिए आपसे कहते आ रहे हैं पर '''''''''''''''''''''''''''''''''
- 05 oct के लिए तैयार है हम, पूरी तरह : टॉप मोस्ट सीनियर के लिए दिल्ली में 6 दिवसीय सफर : विनोद सोनी
- कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई शिक्षामित्रों की धुकधुकी, NCTE की मंजूरी के बाद ही यह छूट दी गई, कोर्ट ने TET छूट को असंवैधानिक करार दिया
शेष समय मिलने पर
हर हर महादेव
आपका कार्यकर्ता
हिमांशु राणा
नोट :- नीचे चित्र में दिख रहे चार लोगों की जितनी भरसक आलोचना की जाए कम है क्यूँकि ये ही तो हैं चारों असली जड़-
ना शिक्षा मित्रों पर कुछ करते,
ना कोई ऐसी याचिका करते कि सबसे ज़्यादा नियुक्तियों के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके,
ना इनकी याचिका पर सरकार हलफ़नामा लगाकर फँसती
वगरह वगरह
उपरोक्त किए गए कार्य पाप थे और ये हैं पापी
बाक़ी सभी ठीक हैं क्यूँकि कुछ किया नहीं तो उनके बारे में कुछ कह भी नहीं सकते ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines