शिक्षकों का वेतन रोकने पर शासन सख्त, 15 नवंबर तक पूरी सूचना देने को कहा

गोंडा: एसएमएस को आधार बनाकर शिक्षकों का वेतन रोकने पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इस प्रकार की कार्रवाई सूचना मांगी गई। परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों का एसएमएस के आधार पर वेतन रोक दिया जाता है। इससे नाराज बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस प्रकार की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है।
जिसके बाद शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसी कार्रवाई वाले अध्यापकों की सूची मांगी है तथा किसके आदेश पर ऐसा किया गया है। इसकी भी जानकारी मांगी गई। निदेशक ने 15 नवंबर तक पूरी सूचना देने को कहा है। इस संबंध में प्रभारी बीएसए रामराज ने बताया कि जिले में इस प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines