Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद तेज

गोंडा: सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने की तेज कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश के समेकित शिक्षा के जिला समन्वयकों, इंटीनरेंट व रिसोर्स अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर का 12 से 14 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
अब इन्हें जिलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देकर इसके लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया है।1सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा योजना के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण दिए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है।
इसके तहत दिव्यांग बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल देने की योजना है। इसमें ऐसे बच्चों के लिए स्कूल में पाठ्य सामग्री व कक्षा कक्ष को छात्रों के अनुरुप बनाया जाना है। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में समेकित शिक्षा के समन्यवकों 12 से 14 जनवरी के बीच तीन द्विसीय प्रशिक्षण दिया गया है। ये परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को पांच दिन का प्रशिक्षण देकर उन्हें दिव्यांग बच्चों को पढ़ानें का तरीका बतायेंगे। इसके लिए शासन ने प्रदेश को 43 लाख 94 हजार रुपया आवंटित कर दिया है। राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने 15 दिसंबर तक प्रशिक्षण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
इसी माह होगा प्रशिक्षण :समेकित शिक्षा के जिला समन्यवक राजेश सिंह ने बताया कि परियोजना निदेशक का पत्र मिला है। नवंबर के अंत तक दिव्यांगों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिले 5600 दिव्यांग बच्चे परिषदीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन्हें पढ़ाने में सामान्य अध्यापकों को काफी समस्या होती है। ऐसे में विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे स्कूलों में इन बच्चों को पढ़ाया जा सके।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates