दो हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, 19 नवंबर को आइटीआइ परिसर में लगेगा रोजगार मेला

राज्य व केंद्रीय कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित करीब 2000 युवाओं को शीघ्र ही नौकरी मिल सकती है। इसके लिए 19 नवंबर को पयागीपुर स्थित आइटीआइ परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें दर्जनों कंपनियों को अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। जिनमें कई कंपनियां गैरप्रांत की होंगी। 1जिले में अमूमन हर महीने रोजगार मेला लगता है, परंतु इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिलाने की पहल शायद पहली बार की गई है। इस बार करीब एक हजार अभ्यर्थियों का चयन सुरक्षा गार्ड के रूप में चयनित किया जाएगा। जबकि महिलाओं को दूसरे प्रदेशों में कपड़ा उद्योग में बेहतर रोजगार के अवसर दिलाए जाएंगे। कौशल विकास मिशन की प्रबंधक सुनीता सरकार ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तैयारियां की गई हैं। साक्षात्कार के लिए 17 नवंबर से ही आइटीआइ परिसर में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू करा दी जाएगी। 18 को भी काउंसिलिंग कराई जा सकती है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम बतौर मुख्य अतिथि होंगे। उनके इतर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र, एडीएम प्रशासन शेषनाथ समेत विषय विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।619 नवंबर को आइटीआइ परिसर में लगेगा रोजगार मेला

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines