मुख्यमंत्री अखिलेश लेंगे मास्टरों की क्लास, 20 को शिक्षकों की क्लास में मुख्यमंत्री बनेंगे गुरु

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब गुरु की भूमिका में नजर आएंगे। उनकी पाठशाला में प्रधानाध्यापक
और शिक्षक होंगे। इसमें नवाचार पर चर्चा होगी ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े और वे क्लास बंक न करें। इसके लिए प्रदेश के 18 जनपदों से 60 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
आमंत्रित सभी शिक्षकों को 19 और 20 नवंबर को स्कूलों से दो दिन के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश दे दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री 20 नवंबर को शिक्षकों को विशेष सत्र में संबोधित करेंगे। शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने कानपुर नगर समेत कन्नौज, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, संभल, वाराणसी, बाराबंकी, अमेठी, बिजनौर, उन्नाव, अलीगढ़, अमरोहा, मिर्जापुर, मेरठ, महोबा और मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संदर्भ में पत्र भेजे हैं।

शिक्षा में नवाचार पर जोर

अरविन्दो सोसाइटी परिषदीय विद्यालयों में नवाचार शिक्षा पर जोर दे रही है। इसके लिए वह शिक्षकों को प्रशिक्षित भी कर रही है। शिक्षकों से शिक्षण के नए तरीके पूछे जा रहे हैं। इनसे प्रोजेक्ट तैयार कराए जा रहे हैं। उद्देश्य यह है कि पढ़ाई रुचिकर तरीके से हो। बच्चों का इसमें मन लगे और वह कक्षाएं छोड़कर न भागें।

20 को सीएम लेंगे क्लास

20 नवंबर को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में 30 शिक्षकों और इनके 30 प्रधानाध्यापकों को भी आमंत्रित किया गया है। यहां मुख्यमंत्री इन शिक्षकों को बताएंगे कि वे परिषदीय शिक्षा को कैसे रुचिकर बना सकते हैं।

19 नवंबर तक पहुंचें शिक्षक

सभी शिक्षकों को 19 नवंबर को शाम सात बजे तक एससीईआरटी के हॉस्टल में पहुंचना होगा। यहीं शिक्षकों का पंजीकरण भी हो जाएगा। इन शिक्षकों को अपना पहचान पत्र और फोटो भी साथ लाने होंगे।

प्रदेश के इन शिक्षकों को मिला आमंत्रण

मुलायम सिंह, प्राथमिक विद्यालय, फुफुवार, सरसौल (कानपुर नगर)

मंजू, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुजउपुर, सरसौल (कानपुर नगर)

रुचि वर्मा, एम श्री वर्मा और पुष्पा सिंह फर्रुखाबाद से

मीतू सिंह-उन्नाव, अनिल कुमार-महोबा, आशुतोष दुबे-कन्नौज
नीलीमा श्रीवास्तव, सलोनी मल्होत्रा, प्रतिभा और श्वेता श्रीवास्तव इलाहाबाद से

गरिमा, नम्रता सिंह, ज्योति रावत, सुशील कुमार, पूनम सिंह बाराबंकी से

मनोज कुमार पाण्डेय, चंपा सिंह और प्रदीप कुमार गोरखपुर से

श्रवण कुमार गुप्त-वाराणसी,श्वेता अग्रवाल-मिर्जापुर

बीना सिंह- अमेठी, मीना कुमारी-आगरा

रखशन्दा अन्जुम-संभल, सोनिया रानी-मुरादाबाद

परम सिंह-अमरोहा, रजा फातिमा-अलीगढ़

आयुषी शर्मा-मेरठ, सुशील कुमार-बिजनौर

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines